हमीरपुर के विकास ने Weightlifting में झटका bronze medal
पटनौण गांव में जश्न का माहौल
हिमाचली हलचल।। हमीरपुर जिले के टौंणी देवी खंड के गांव पटनौण के रहने वाले विकास ठाकुर ने एक बार फिर हिमाचल सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। विकास ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 340 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। जैसी ही ये खबर विकास के घर पहुंची वहां बधाई देने वालों का तांता लग गया।
वहीं, विकास की इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी का महौल है। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुक्रवार को ये मुकाबला हुआ। विकास महज एक किलो से रजत पदक जीतने से चूक गए। विकास ने 340 किलो का भार उठाया था, जबकि समोआ देश के लियो सियासी ने 341 किलो भार उठाया।
बता दें कि विकास इससे पहले भी 85 किलोग्राम भार वर्ग में देश के लिए कई पदक जीत चुके हैं। लेकिन, इस बार ये मौका खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपनी ये ताजा जीत 94 किलोग्राम भार वर्ग में सुनिश्चित की।
विकास के माता-पिता बहुत खुश हैं। उनके पिता बृज ठाकुर का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। वहीं, मां आशा ठाकुर ने बताया कि विकास लगातार मेहनत करता है उसी का परिणाम है कि वो आज इस मुकाम को हासिल कर पाया है।
Comments
Post a Comment