Youth Congress में टिकट को लेकर घमासान शुरू
हिमाचली हलचल।। पांवटा साहिब में Youth Congress में टिकट आबंटन को लेकर घमासान मच गया है। युवा कांग्रेस पार्टी टिकट को लेकर आमने-सामने आ गई है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर टिकट की दौड़ में लगे हैं, तो वहीं पांवटा के युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी टिकट स्थानीय नेताओं को ही मिलनी चाहिए।प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच मचा विवाद का असर अब पार्टी में भी नजर आने लगा है। पांवटा साहिब में कांग्रेस के एक बड़े धड़े ने टिकट की दावेदारी को लेकर बैठक की। बैठक में सिख समुदाय बहुल पांवटा विधानसभा क्षेत्र में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि बाहर के कांग्रेसी नेता को टिकट दिया गया तो पांवटा कांग्रेस के लोग साथ नहीं देंगे।
कांग्रेस के इस धड़े का सीधा अर्थ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर से है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिन्दर सिंह, युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र सचिव अवनीत लाम्बा सहित दर्जन भर नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो विरोध होगा।
स्थानीय युवा नेताओं का कहना है की पांवटा के किसी भी नेता तो टिकट दिया जाए तो वे एकजुट है अन्यथा टिकट आवंटन के बाद जनता ही तय करेगी। इस संबंध में पार्टी आला कमान को भी पर लिखा जाएगा, ताकि इस बार गलत टिकट के आवंटन से पांवटा की सीट हाथ से न निकल जाए।
Comments
Post a Comment