नौकरी के लिए इराक में रह रहे थे अभागे 39 भारतीय
हिमाचली हलचल।। इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों के परिजनों को PM Narendra Modi ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी पीडि़त परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि इराक में बंधक बनाये गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के अवशेष विदेश राज्यमंत्री लेकर वीके सिंह 2 अप्रैल लेकर भारत आए थे।गौरतलब है कि मारे गए कुछ लोगों के परिवारों ने 26 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। इस महीने, विदेश मंत्री ने संसद को बताया था कि आतंकी समूह ISIS ने जून 2014 में इराक के मोसूल से 40 भारतीयों का अपहरण कर लिया था, लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेश का मुस्लिम बताकर भाग निकला था। उन्होंने कहा था कि बाकी 39 भारतीयों को बदूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी।
Comments
Post a Comment