अगले साल से छात्र B.A, B.Sc, और B.Com, B.Ed चार साल में कर सकेंगे
हिमाचली हलचल।। अगले साल से छात्र B.A, B.Ed चार साल में कर सकेंगे। इससे पहले अभी तक B.A करने में तीन और उसके बाद B.Ed करने के लिए दो साल लगते हैं। लेकिन अब 2 साल B.Ed कोर्स को बदलकर अब 4 वर्षीय B.A, BSc, और B.Com B.ed इंटीग्रेटिड कोर्स के रूप में पढ़ाए जाने की तैयारी है । इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय हरी झंडी दे चुका है। संभावना है कि 2018-19 के सत्र के बाद बीएड कोर्स का ये 2 साल का लास्ट बैच हो।शिक्षा विभाग की डीन प्रो. सुदर्शना राणा का कहना है कि जल्द प्रवेश शेडयूल जारी होगा। इसको लेकर एक बैठक हो चुकी है। 4 साल कोर्स को लेकर अभी फिलहाल कोई आदेश तो नहीं मिले हैं।
प्रदेश निजी बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है दो वर्षीय कोर्स को बदलकर चार साल का इंटीग्रेटिड कोर्स 2019 से शुरू करने की चर्चा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी निजी बीएड कॉलेज संचालकों को होगी।
Comments
Post a Comment