चीखों पुकार में बदला नूरपुर, अभी भी कई बच्चे बस के नीचे दबे
2 महिला शिक्षक और ड्राईवर की भी मौत
जानकारी के अनुसार, बजीर राम सिंह पठानिया स्कूल बस नूरपुर-मलकवाल के पास पलट गई, जिससे बस डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है
नूरपुर में हुए बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस सारे मामले की जांच जांच होगी और कड़ा संज्ञान इस मामले में लिया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से 20 बच्चों के मरने की सूचना आई है और इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों में स्पीड गवर्नर के प्रयोग पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि बहुत सी बसें जो निजी स्कूलों की है वह स्पीड गवर्नर को नहीं लगाते हैं और जब बसों की पासिंग करवानी होती है उसी समय इसको लगाती हैं।
उन्होंने कहा कि इसके तहत 40 की स्पीड में होती है लेकिन बसों की स्पीड से ज्यादा पाई जाती है और अब सरकार इस मामले में कड़ा संज्ञान लेगी और जो भी बस में स्पीड गवर्नर के बिना मिलेंगे या 40 से अधिक स्पीड पर चलती हुई मेन रोड हाईवे पर दिखाई देंगे स्कूलों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेंगे
Comments
Post a Comment