12वीं के इकोनॉमिक्स के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में ऊना में शिक्षक सहित 3 पकड़े
हिमाचली हलचल।। CBSE Paper Leak मामले में हिमाचल पुलिस ने ऊना जिले से शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स के हाथ से लिखे प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में हुई है। गिरफ्तार तीन लोगों में एक शिक्षक, एक क्लर्क और एक कर्मचारी शामिल है।इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसने एक निजी स्कूल के दो टीचर्स और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को अरेस्ट किया है, जो पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस के मुताबिक, 'टीचर्स ने सुबह 9:15 बजे पेपर की तस्वीर ली और उसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया। इसके बाद कोचिंग सेंटर मालिक ने इस पेपर को छात्रों को पास कर दिया।
बता दें तो 26 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई थी। लेकिन, प्रश्नपत्र लीक होने के कारण सीबीएसई ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब इसकी दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। बोर्ड का कहना है कि पेपर लीक के प्रकरण का कॉपियों पर असर नहीं दिख रहा है, ऐसे में इसे दोबारा कराना ठीक नहीं होगा।
वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से 'अनुकंपा के आधार पर' इकोनॉमिक्स के री-एग्जाम से 12वीं के स्टूडेंट्स को छूट दिए जाने का आग्रह किया। थरूर ने जावड़ेकर को लिखे एक पत्र में कहा कि 12वीं के छात्र पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की प्रक्रिया में हैं और काफी तनाव तथा चिंता में हैं। इसलिए उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने से छूट दी जानी चाहिए।
Comments
Post a Comment