सरकारी स्कूल के लिए अपने स्तर पर कुछ नया करने की सोच, पत्नी स्कूल में पढ़ाएगी गणित
हिमाचली हलचल।। आजकल जमाना अब ऐसा हो गया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी ये सोचता है कि उसका बच्चा प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई करें। इस कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों का स्तर गिरता जा रहा है। कारण ये रहता है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। लेकिन हम आपको बता दें तो समाज की इस छोटी सोच को हिमाचल के मंडी IIT प्रोफेसर रजनीश शर्मा ने बदल दिया है। रजनीश शर्मा ने अपने बेटे का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया है।
इतना ही नहीं ये प्रोफेसर सरकारी स्कूल के लिए अपने स्तर पर बहुत कुछ करने की भी सोच रहे है। बता दें तो रजनीश हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं और IIT मंडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह इतने बड़े संस्थान में असिस्टेंट प्रोफसर होने के बाद अपने बेटे को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं।
समाज को सोच बदलने की सीखः-
समाज में अब ये सोच सी बन गई है कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चे को सही शिक्षा नहीं मिल पाएगी, लेकिन इस बात को IIT मंडी के प्रोफेसर ने गलत साबित कर दिखाया है। उनका कहना है कि बच्चे में पढ़ाई की सही लगन होनी चाहिए और पेरेंट्स को अपने बच्चे पर ध्यान देना चाहिए तो सरकारी स्कूल में पढ़ा बच्चा भी जरूर कामयाब होचा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मंडी में अपने बेटे का दाखिला करवाया है। स्कूल के मुख्याध्यापक राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
इंग्लिश टीचर रखने का आग्रहः-
इसके अलावा उन्होंने एक इंग्लिश टीचर रखने का आग्रह किया है जिसका खर्च वह स्वयं देंगे। साथ ही उनकी पत्नी भी स्कूल में स्वेच्छा से सेवाएं देना चाहती हैं। उनकी पत्नी गणित का ज्ञान रखती हैं। रजनीश का बेटा आदित्य शर्मा पहली कक्षा में पढ़ रहा है। वह रोजाना स्कूल आता है, पढ़ता भी है, खेलता भी है और सभी सहपाठियों के साथ बैठकर मिड-डे-मिल भी खाता है। स्कूल में जो ज्ञान सभी बच्चों को मिलता है वहीं, आदित्य को भी दिया जा रहा है। स्कूल मुख्याध्यापक ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा पूरी तरह से फ्री है।
Comments
Post a Comment