भर्ती रैली के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त ने दी जानकारी
हिमाचली हलचल।। जिला मुख्यालय ऊना स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर में 11 से 14 अप्रैल के दौरान नेवी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिन युवाओं ने पहले से ही नेवी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है तथा एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त के सहायक आयुक्त विनय मोदी ने आज नेवी भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होने बताया कि नेवी भर्ती रैली के दौरान प्रत्येक दिन एक हजार पात्र युवाओं को बुलाया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन होगा तथा जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनका शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा तथा मेडिकल में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं का उसी दिन चयन कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस भर्ती रैली के दौरान चार दिनों में लगभग चार हजार पात्र उम्मीदवारों का विभिन्न स्तरों पर परीक्षण किया जाएगा।
विनय मोदी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान उपनिदेशक सैनिक कल्याण ऊना मेजर रघवीर सिंह बतौर लायजन अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होने भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, आईपीएच व नगर परिषद ऊना सहित अन्य विभागों को सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि जिला ऊना सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पिछले कुछ वर्षों से ऊना में लगातार नेवी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ऊना सहित प्रदेश के युवाओं को नेवी में भर्ती होने का लाभ प्रदेश स्तर पर ही मिल रहा है तथा भर्ती प्रक्रिया के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड रहा है। उन्होने सभी अहम विभागों से भर्ती प्रक्रिया को बेहतर ढ़ंग से पूर्ण करने के लिए अपना यथासंभव रचनात्मक सहयोग प्रदान करने का आहवान किया है ताकि भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं व अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
बैठक में डीएसपी ऊना अशोक वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी बीएस नेगी, उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघवीर सिंह, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एमपी भराडिया, आरएम एचआरटीसी संजीव बिष्ट, होमगॉर्ड के सहायक कमांडेंट धीरज शर्मा, सहायक अभियन्ता एचएस ठाकुर, एके धीमान, ऊना कॉलेज के उप-प्राचार्य एसके बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment