लगवैली के भुट्टी गांव के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
हिमाचली हलचल।। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगवैली के भुट्टी गांव के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें चार लोगों की मौत हुई बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, रैस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे पहुंचे वाहन में हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को निकालने का काम चल रहा है।बताया जा रहा है इस वाहन में तीन पुरूष और एक महिला सवार थी जो हादसे का शिकार हुए है। बचाव दलों और स्थानीय लोगों की माने तो यह हादसा भुटटी गांव के पास अंधे मोड़ पर हुआ है, जहां से वाहन अनियंत्रित होकर सीधा सड़क से नीचे करीब पांच सौ मीटर नीचे जा पहुंचा है।
दुर्घटना के शिकार हुए लोग दोहरानाला के पचाहली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो आल्टो कार में सवार होकर लगवैली के शालंक में रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे कि सोमवार को जब वे रिश्तेदारों के यहां से अपने घर लौट रहे थे तो भुट्टी गांव के पास यह हादसा पेश आया है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जिनके शवों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह पहुंचाया जा रहा है। हादसा कैसे पेश आया पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। पुलिस टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया था लेकिन हादसा इतना भयानक हुआ है कि चार लोगों में से कोई भी नहीं बच पायाहै।
Comments
Post a Comment