पहली से 12वीं तक के छात्र खेल स्पर्धाओं में लेगें हिस्सा
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र एब चौथे शनिवार को स्कूल बैग लेकर नहीं आएंगे। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ये व्यवस्था इस माह की 26 तारीख से लागू हो रही है। इस दिन सभी छात्र खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेगें।बता दें तो शिक्षा विभाग ये फैसला बच्चों में बढ़ते मानसिक विकार को दूर करना हैं। आजकल की बढ़ती टेक्नॉलोजी के चलते बच्चे अपनी फिजिकल एक्टीविटी में पिछड़ते जा रहे हैं, जिसका कारण बच्चों को कई बीमारियां लगने का खतरा बढ़ सकता है। चौथे शनिवार को रोजाना की तरह सुबह प्रार्थना होगी। उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। इसके बाद खेलकूद स्पर्धाएं होगी।
प्रारंभिक निदेशक मनमोहन शर्मा और उच्च शिक्षा निदेशक अमर देव ने बताया कि 26 मई से बच्चे स्कूल में बैग लेकर नहीं आएंगे। सरकार के निर्देशानुसार बैग फ्री डे तय कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment