15 जून और 16 जून को फिर अंधड़ और बारिश की चेतावनी
हिमाचली हलचल।। हिमाचल प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिली है। वीरवार शाम को तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक का एहसास हुआ है। इसके अलावा 15 और 16 जून को प्रदेश भर में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
बता दों तो कुछ दिन से चटक धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम साफ होने से मैदानी इलाकों में गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से 16 जून तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।
इसके अलावा शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में 15 जू न को प्रचंड आंधी चलने और भारी बारिश के आसार हैं तथा इन इलाकों के लोगों को इस दिन खराब मौसम से सावधान रहने की जरूरत है।
कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण ऊना क्षेत्र सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला का तापमान दो डिग्री का उछाल के साथ 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा सुंंदरनगर, धर्मशाला और कांगड़ा में भी गर्मी का जमकर कहर बरपा।
Comments
Post a Comment