रात को अब 200 लोगों को ही ठहरने की मिलेगी अनुमति
हिमाचली हलचल।। हिमाचल के धर्मशाला की धौलाधार वादियों की सैर करना अब आसान नहीं होगा। जी हां, धर्मशाला की हसीन जगह अब त्रियुंड जाने के लिए आपको 50 रुपये एंट्री टैक्स अदा करना होगा। इतना ही नहीं, इसके साथ अब रात में केवल 200 लोगों को ही ठहरने की अनुमति मिलेगी।देखा जा रहा है कि हिमाचल के इस खूबसूरत प्लेस त्रियुंड पर गंदगी के ढेर देखे जा रहे थे। इस कारण प्रशासन ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। पहाड़ों की सुंदरता पर गंदगी का ग्रहण न लगे, इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है। वन विभाग की चेकपोस्ट इस पर कड़ी नजर रखेगी।
बता दें तो गर्मियों के मौसम के चलते त्रियुंड में पर्यटकों का काफी जमावड़ा लग रहा था। काफी संख्या में लोग रात को ट्रैकिंग प्लेस त्रियुंड में रुक रहे थे। प्रशासन के अनुसार त्रियुंड को पहले ज्यादा साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।
Comments
Post a Comment