हिमाचली हलचल।। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खुल गया है। केंद्रीय विद्यालय में अध्यापकों के 6500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक 28 अगस्त से 13 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्तीः-
- प्रधानाचार्य के 76 पद भरे जाएंगे। आवेदक की आयु कम से कम 35 और अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
- उपप्रधानाचार्य के 220 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
- इसके अलावा PGT के 11 विषयों के 592 पद भरे जाएंगे।
- इसमें हिंदी के 52, अंग्रेजी के 55, फिजिक्स के 54, केमिस्ट्री के 60, मैथ के 57, बायोलॉजी के 50, हिस्ट्री के 56, भूगोल के 61, अर्थ शास्त्र के 56, कॉमर्स के 45 और कंप्यूटर सांइस के 46 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
- TGT के कुल 1900 पदों के लिए आवेदन मांग गए हैं, जिसमें हिंदी के 265, अंग्रेजी के 270, संस्कृत के 124, सांइस के 290, मैथ के 195, समाज विज्ञान के 435, आर्ट्स एंड एजुकेशन के 107, पी एंड एचई के 97 और वेट के 117 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा लाईब्रेरियन के 50, प्राइमरी शिक्षक के 5300, प्राइमरी शिक्षक (संगीत) के 201 पदों के लिए भर्ती हो रही है।
- उधर, केंद्रीय विद्यालय संगठन की संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) डॉ. वी. विजयलक्ष्मी ने कहा कि पात्र आवेदनकर्ता 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक पात्रता के बारे में KVS की वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment