Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

कल से साढ़े 7 बजे होगी जिला Kangra के स्कूलों की टाइमिंग

हिमाचल में पढ़ रही प्रचंड गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान हिमाचली हलचल।। हिमाचल में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिला के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से राहत प्रदान की है। जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। स्कूलों की समयसारिणी सुबह 7:30 बजे से 12:30 कर दी गई है। वीरवार से जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे।  उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला की ओर जिला के सभी प्राईवेट व सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिला में लगातार गर्मी बढ़ रही है तथा इसमें खासकर आमजन के साथ खासकर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत आ रही थी। उधर इस बारे उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कांगड़ा ने बताया कि वीरवार से सभी स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 12:30 तक रहेगा। इस बारे सभी प्राईवेट व सरकारी स्कूलों को आदेश दे दिए गए हैं।

कांगड़ा- मां ने पहले अपने 2 बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर लिया Suicide

रक्कड़ गांव में हुई वारदात, पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजे शव हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिले के रक्कड़ गांव में एक मां ने पहले अपने 2 बच्चों को मौत के घाट उतारा फिर खुद आत्महत्या भी कर ली। आत्महत्या और हत्या के पीछे क्या वजह रही है, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि रक्कड़ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास एक बूढ़ी महिला मृतका की सास ने पुलिस चौकी आई और मृतिक महिला की देवरानी बीडीसी मेम्बर डोगरा के पास गई। उसने बताया कि उसकी बहु सुबह से दरवाजा नही खोल रही है । पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि एक महिला ने पंखें से लटकी थी वहीं उसके दोनों बच्चे मृत अवस्था में पड़े थे। जानकारी के अनुसार मृतका ने पहले अपने बच्चों को जहर देकर मारा फिर खुद फंदे पर झूल गई। महिला का पति दिल्ली में दर्जी की दुकान करता था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। वहीं, मृतक महिला ममता देवी की लव मैरिज हुई थी वो मृतिका पहले दिल्ली में ही रहती थी अब एक साल पहले ही रक्कड़ आए हुए थे । वहीं, पुलिस को छानबीन के दौरान कोई भी सुसाइड नोट नही मिला है। फिलहाल पुलिस ने तीनों  शव

हादसों से दहला हिमाचल- 15 से ज्यादा की मौत, कई घायल

सिरमौर में बस तो ठियोग में खाई में जा गिरी कार हिमाचली हलचल।। हिमाचल में रविवार को हादसों से भरा दिन रहा। हिमाचल की सर्पीली सड़कों के चलते सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के तहत आने वाली पंचायत नई नेटी में रविवार सुबह सवारियों से भरी  एक निजी बस खाई में गिर गई। जिसमें अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि बस (HP64-9097) धामला से सोलन जा रही थी कि राजगढ़ से लगभग 25 किमी दूर सनौरा नेरी पुल सड़क पर नेई नेटी के पास हादसे का शिकार हो गई। वहीं दूसरा हादसा, शिमला के ठियोग में छैला में हुआ। रविवार दोपहर एक निजी गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक  ठियोग से छैला के बीच खोलगली के पास कार (HP-63-B-0227) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस कार में 6 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी की मौत हो चुकी है। इनमें दो महिलाएं और चार पुरुष बताए जा रहे हैं। सभी मृतक सुन्नी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहु

Accident in Shimla- Dharamshala NH- कार पलटी, एक की मौत, चार घायल

डंगार चौक के समीप गांव बाड़ी में दर्दनाक हादसा  हिमाचली हलचल। शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे 103 पर डंगार चौक के पास बाड़ी में एक दर्दनाक हादसा होने से एक की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा आज शनिवार सुबह लगभग साढे़ तीन बजे के करीब हुआ। कार (HP01-B 0656) ऊना की तरफ से घुमारवीं बारात लेकर वापस आ रही थी कि डंगार चौक से तीन किमी आगे बाड़ी के पास अनंयत्रित हो कर सड़क के साइड में लगे डिवाईडर से टकरा कर सड़क पर पलट गई। जिससे गाड़ी में बैठे 7 लोगों में से सोहन सिंह (64) की मौके पर मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। बता दें तो मृतक  के घर पुराने बस स्टैंण्ड घुमारवीं में है। थाना पुलिस भराड़ी ने मौके वारदात पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए व चार घायलों को घुमारवीं अस्पताल भेज दिया गया। और गाड़ी के ड्राईवर सुमन कुमार को पुलिस अपने साथ भराड़ी अस्पताल ले गई। थाना भराड़ी पुलिस ने 304A, 279, 337आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही कर रही है। DSP घुमारवीं ने वारदात की पुष्टि की है।

चौथे शनिवार को बैग लेकर नहीं आएंगे Govt. School के छात्र

पहली से 12वीं तक के छात्र खेल स्पर्धाओं में लेगें हिस्सा हिमाचली हलचल।। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र एब चौथे शनिवार को स्कूल बैग लेकर नहीं आएंगे। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ये व्यवस्था इस माह की 26 तारीख से लागू हो रही है। इस दिन सभी छात्र खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेगें। बता दें तो शिक्षा विभाग ये फैसला बच्चों में बढ़ते मानसिक विकार को दूर करना हैं। आजकल की बढ़ती टेक्नॉलोजी के चलते बच्चे अपनी फिजिकल एक्टीविटी में पिछड़ते जा रहे हैं, जिसका कारण बच्चों को कई बीमारियां लगने का खतरा बढ़ सकता है। चौथे शनिवार को रोजाना की तरह सुबह प्रार्थना होगी। उसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। इसके बाद खेलकूद स्पर्धाएं होगी। प्रारंभिक निदेशक मनमोहन शर्मा और उच्च शिक्षा निदेशक अमर देव ने बताया कि 26 मई से बच्चे स्कूल में बैग लेकर नहीं आएंगे। सरकार के निर्देशानुसार बैग फ्री डे तय कर दिया गया है।

Big Breaking- नगरोटा सूरियां स्वीट शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट, 20 से ज्यादा लोग झुलसे

साथ लगती 2 दुकानें भी हुई क्षतिग्रस्त हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। ज्वाली के नगरोटा सूरियां स्वीट शॉप में आज शाम करीब 4 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही दो अन्य दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नगरोटा सूरियां अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के चलते गंभीर घायलों को टांडा असेपताल रैफर कर दिया गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Kangra में गोली चलने से 2 दोस्तों की मौत

सोलन के बाद कांगड़ा के ज्वाली में हुई वारदात हिमाचली हलचल।। हिमाचल के सोलन जिले के कसौली में अभी गोलीकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कांगड़ा जिले के ज्वाली में भी 2 युवकों ने एक-दूसरे को गोली मार ली, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, वारदात ज्वाली के गांव हरसर की है। दोनों युवक राजेश और मोनू रिश्ते में दोस्त थे। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर बंदूक तान दी, जिससे दोनों ने एक-दूसरे को फायर कर दिया।