HPBOSE:- दसवीं का रिजल्ट आउट, 77 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में बनाई जगह मंडी का दो लड़कियों ने झटका पहला स्थान, 87.5 फीसदी रहा परिणाम हिमाचली हलचल।। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट आज 29 जून 2022 को 11 बजे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। बता दें तो इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम 87.5 फीसदी रहा। गौरतलब है कि टॉप 10 में 77 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 67 छात्राएं हैं और 10 छात्र टॉप 10 में हैं। पहला स्थान मंडी की दो छात्राओं ने हासिल किया है, जिनका नाम प्रियंका और देवांगी है। दूसरा स्थान बिलासपुर के युवक आदित्य ने हासिल किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर मंडी के अंशुल और ऊना की सिया ठाकुर ने पाया है। जानकारी सूत्रों से पता चला है कि इस बार सरकारी स्कूलों का परिणाम काफी निराशजनक रहा है।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हिमाचली हलचल।। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। जिन-जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे परीक्षा से पंद्रह दिन पहले अपने एडमिट कार्ड आयोग की बेवसाइट पर डाउनलोड कर सकते है। ये जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। इस दिन होगी ये परीक्षाएं- Post Code 657 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की परीक्षा 23 सितंबर को सुबह के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 649 असिस्टेंट प्रोग्रामर की परीक्षा 27 सितंबर को सुबह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में चालक भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 627 लिपिक की परीक्षा 30 सितंबर, पोस्ट कोड 645 एलोपैथी लैब सहायक की परीक्षा 30 सितंबर को सायंकालीन सत्र पोस्ट कोड 692 लिपिक 28 अक्तूबर सुबह के सत्र में होगी।