Skip to main content

Posts

HPBOSE:- दसवीं का रिजल्ट आउट, 77 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में बनाई जगह

 HPBOSE:-  दसवीं का रिजल्ट आउट, 77 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में बनाई जगह मंडी का दो लड़कियों ने झटका पहला स्थान, 87.5 फीसदी रहा परिणाम हिमाचली हलचल।। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है।  बोर्ड ने रिजल्ट आज 29 जून 2022 को 11 बजे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर  दिया है। बता दें तो इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम 87.5 फीसदी रहा।  गौरतलब है कि टॉप 10 में 77 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 67 छात्राएं हैं और 10 छात्र टॉप 10 में हैं।  पहला स्थान मंडी की दो छात्राओं ने हासिल किया है, जिनका नाम प्रियंका और देवांगी है।  दूसरा स्थान बिलासपुर के युवक आदित्य ने हासिल किया है।  वहीं, तीसरे स्थान पर मंडी के अंशुल और ऊना की सिया ठाकुर ने पाया है।  जानकारी सूत्रों से पता चला है कि इस बार सरकारी स्कूलों का परिणाम काफी निराशजनक रहा है।
Recent posts

627 Post Code Clerk की परीक्षा 30 सितंबर को

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हिमाचली हलचल।। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। जिन-जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे परीक्षा से पंद्रह दिन पहले अपने एडमिट कार्ड आयोग की बेवसाइट पर डाउनलोड कर सकते है। ये जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। इस दिन होगी ये परीक्षाएं- Post Code 657 खाद्य सुरक्षा अधिकारी की परीक्षा 23 सितंबर को सुबह के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 649 असिस्टेंट प्रोग्रामर की परीक्षा 27 सितंबर को सुबह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में चालक भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को शाम के सत्र में होगी। पोस्ट कोड 627 लिपिक की परीक्षा 30 सितंबर, पोस्ट कोड 645 एलोपैथी लैब सहायक की परीक्षा 30 सितंबर को सायंकालीन सत्र पोस्ट कोड 692 लिपिक 28 अक्तूबर सुबह के सत्र में होगी।

Job, job, job बेरोजगारों के लिए खुला नौकरी का पिटारा

हिमाचली हलचल।। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खुल गया है। केंद्रीय विद्यालय में अध्यापकों के 6500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदक 28 अगस्त से 13 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर होगी भर्तीः- प्रधानाचार्य के 76 पद भरे जाएंगे। आवेदक की आयु कम से कम 35 और अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए।  उपप्रधानाचार्य के 220 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  इसके अलावा PGT के 11 विषयों के 592 पद भरे जाएंगे। इसमें हिंदी के 52, अंग्रेजी के 55, फिजिक्स के 54, केमिस्ट्री के 60, मैथ के 57, बायोलॉजी के 50, हिस्ट्री के 56, भूगोल के 61, अर्थ शास्त्र के 56, कॉमर्स के 45 और कंप्यूटर सांइस के 46 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  TGT के कुल 1900 पदों के लिए आवेदन मांग गए हैं, जिसमें हिंदी के 265, अंग्रेजी के 270, संस्कृत के 124, सांइस के 290, मैथ के 195, समाज विज्ञान के 435, आर्ट्स एंड एजुकेशन के 107, पी एंड एचई के 97 और वेट के 117 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  इसके अलावा लाईब्रेरियन के 50, प्राइमरी शिक्षक के 5300, प्राइमरी शिक्षक (संगीत) के 201 पदों के लिए भर्ती हो रही है।

atal bihari vajpayee के निधन पर हिमाचल में 17 और 18 अगस्त को अवकाश

7 दिन का राज्य शोक घोषित हिमाचली हलचल।। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हिमाचल सरकार ने 7 दिन का राज्य शोक घोषित कर दिया है। इसके साथ ही हिमाचल में 17 और 18 अगस्त को सरकारी, अर्ध सरकारी और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा राज्य सचिवालय में 7 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज भी झुका रहेगा। हिमाचल में व्यापारी बंद रखेंगे दुकाने: सुमे प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए हिमाचल व्यापार मंडल ने शुक्रवार 17 अगस्त को आधे दिन के लिए दुकाने बंद रखने का फ़ैसला किया है । व्यापार मंडल  के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे और व्यापारी शोक सभाएँ करेंगे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी किसी पार्टी के नहीं देश के नेता थे। सभी व्यापारी शोक प्रकट करते हुए दुकाने बंद रखेंगे ।

8 अगस्त से 10 अगस्त तक बंद रहेंगे Kangra Distt, के सभी स्कूल

उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा केके शर्मा ने दी जानकारी भारी बरसात के चलते लिया फैसला हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त से 10 अगस्त तक बंद रहेंगे। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। उपनिदेशक, उच्च शिक्षा कांगड़ा केके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  भारी बरसात के चलते कांगड़ा जिला के सभी निजी व सरकारी प्राइमरी, माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल 10 अगस्त तक बन्द रहेंगे। शर्मा ने बताया कि जिला में हो रही मूसलाधार बारिश के अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए स्कूल बन्द करने का फैसला लिया गया है।

Triyund की खूबसूरती को निहारने के लिए चुकानी होगी अब Entry fees

रात को अब 200 लोगों को ही ठहरने की मिलेगी अनुमति हिमाचली हलचल।। हिमाचल के धर्मशाला की धौलाधार वादियों की सैर करना अब आसान नहीं होगा। जी हां, धर्मशाला की हसीन जगह अब त्रियुंड जाने के लिए आपको 50 रुपये एंट्री टैक्स अदा करना होगा। इतना ही नहीं, इसके साथ अब रात में केवल 200 लोगों को ही ठहरने की अनुमति मिलेगी। देखा जा रहा है कि हिमाचल के इस खूबसूरत प्लेस त्रियुंड पर गंदगी के ढेर देखे जा रहे थे। इस कारण प्रशासन ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। पहाड़ों की सुंदरता पर गंदगी का ग्रहण न लगे, इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है। वन विभाग की चेकपोस्ट इस पर कड़ी नजर रखेगी। बता दें तो गर्मियों के मौसम के चलते त्रियुंड में पर्यटकों का काफी जमावड़ा लग रहा था। काफी संख्या में लोग रात को ट्रैकिंग प्लेस त्रियुंड में रुक रहे थे। प्रशासन के अनुसार त्रियुंड को पहले ज्यादा साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Himachal में मौसम के बिगड़े मिजाज, कई जगहों पर अंधड़ के साथ बरसे मेघ

15 जून और 16 जून को फिर अंधड़ और बारिश की चेतावनी हिमाचली हलचल।। हिमाचल प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिली है। वीरवार शाम को तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक का एहसास हुआ है। इसके अलावा 15 और 16 जून को प्रदेश भर में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।  बता दों तो कुछ दिन से चटक धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम साफ होने से मैदानी इलाकों में गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से 16 जून तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।  इसके अलावा शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में 15 जू न को प्रचंड आंधी चलने और भारी बारिश के आसार हैं तथा इन इलाकों के लोगों को इस दिन खराब मौसम से सावधान रहने की जरूरत है।  कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण ऊना क्षेत्र सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला का तापमान दो डिग्री का उछाल के स