Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

Triyund की खूबसूरती को निहारने के लिए चुकानी होगी अब Entry fees

रात को अब 200 लोगों को ही ठहरने की मिलेगी अनुमति हिमाचली हलचल।। हिमाचल के धर्मशाला की धौलाधार वादियों की सैर करना अब आसान नहीं होगा। जी हां, धर्मशाला की हसीन जगह अब त्रियुंड जाने के लिए आपको 50 रुपये एंट्री टैक्स अदा करना होगा। इतना ही नहीं, इसके साथ अब रात में केवल 200 लोगों को ही ठहरने की अनुमति मिलेगी। देखा जा रहा है कि हिमाचल के इस खूबसूरत प्लेस त्रियुंड पर गंदगी के ढेर देखे जा रहे थे। इस कारण प्रशासन ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। पहाड़ों की सुंदरता पर गंदगी का ग्रहण न लगे, इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है। वन विभाग की चेकपोस्ट इस पर कड़ी नजर रखेगी। बता दें तो गर्मियों के मौसम के चलते त्रियुंड में पर्यटकों का काफी जमावड़ा लग रहा था। काफी संख्या में लोग रात को ट्रैकिंग प्लेस त्रियुंड में रुक रहे थे। प्रशासन के अनुसार त्रियुंड को पहले ज्यादा साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Himachal में मौसम के बिगड़े मिजाज, कई जगहों पर अंधड़ के साथ बरसे मेघ

15 जून और 16 जून को फिर अंधड़ और बारिश की चेतावनी हिमाचली हलचल।। हिमाचल प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत की सांस मिली है। वीरवार शाम को तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंडक का एहसास हुआ है। इसके अलावा 15 और 16 जून को प्रदेश भर में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।  बता दों तो कुछ दिन से चटक धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम साफ होने से मैदानी इलाकों में गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 से 16 जून तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।  इसके अलावा शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में 15 जू न को प्रचंड आंधी चलने और भारी बारिश के आसार हैं तथा इन इलाकों के लोगों को इस दिन खराब मौसम से सावधान रहने की जरूरत है।  कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण ऊना क्षेत्र सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी शिमला का तापमान दो डिग्री का उछाल के स

Himachal में 5 दिन बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी राहत

5 जून से 10 जून तक अधड़ और बारिश की चेतावनी हिमाचली हलचल।।  हिमाचल में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से अब लोगों को राहत मिल सकती है। हिमाचल में अब 5 दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। जी हां, मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 5 जून से 10 जून तक आंधी और बारिश होने का अनुमान है। बता दें तो कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी के चलते लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही हिमाचल का तापमान भी बढ़ गया है। इसके साथ ही 25 जून से हिमाचल में मानसून दस्तक दे सकता है।

Himachal में थर्मोकोल की प्लेटों और ग्लासों पर रोक

मुख्यमंत्री ने किया प्रदूषण उपशमन पौध अभियान का किया शुभारम्भ राज्य में 10 ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे हिमाचली हलचल।। हिमाचल में थर्मोकोल की प्लेटों और ग्लासों पर प्रतिबन्ध लगाया जाएगा, क्योंकि ये प्रदूषण के मुख्य कारणों में हैं। ये बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के राजकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय सुन्दरनगर में विश्व पर्यावरण दिवस-2018 के अवसर पर के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने राजकीय पॉलिटैक्निक सुन्दरनगर में 1.50 करोड़ रुपये के अतिथि गृह तथा 5.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मकैनिकल इंजीनियरिंग खण्ड भवन की आधारशिलाएं रखीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में सार्वजनिक सभाओं के दौरान एक लीटर क्षमता से कम की पानी की प्लास्टिक बोतल पर प्रतिबन्ध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचरे के वैज्ञानिक प्रबन्धन के लिए राज्य के विभिन्न भागों में 10 ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर तथा घुमारवीं शहरों के लिए पॉलिथीन शैडर मशीन प्रदान की जाएगी। प्लास्टिक क