Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

Reliance Jio का धमाका, एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप Free

प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क हिमाचली हलचल।। Reliance Jio ने एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी दे दी है। Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए जियो प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे। यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी। इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड है, यह कब खत्म होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं और 31 मार्च से पहले आपने इसके लिए रजिस्टर किया है तो आपको आगे की सर्विस के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे। स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना है और यहां आपको Compli

हिमाचल का पहला स्मार्ट सरकारी स्कूल- छात्र Biometric Machine से लगाते हैं Attendance

किन्नौर के कोठी प्राइमरी स्कूल में CCTV और वाटर प्यूरीफायर की भी हैं सुविधा हिमाचली हलचल।। हिमाचल के किन्नौर जिला कहने को तो जनजातीय क्षेत्र है, लेकिन यहां स्थित कोठी प्राइमरी स्कूल स्मार्ट स्कूल की श्रेणी में आता है। इस स्कूल की खास बात ये है कि यहां के अध्यापक तो छोड़ो स्कूली छात्र भी Biometric Machine  से हाजिरी लगाते हैं। जनजातीय इलाके में स्थित इस स्कूल में इस प्रकार की सुविधाएं होना प्रदेश शिक्षा विभाग और दूसरे स्कूलों के लिए एक मिसाल है। स्कूल में बच्चों की हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों से हो रही पढ़ाई इतना ही नहीं, इस स्कूल CCTV कैमरे और वाटर प्यूरीफायर भी लगाए गए हैं।  स्कूल में लगाए गए CCTV और Biometric Machine स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर लगाए है। इस बारे में शिक्षक त्रिलोक नेगी का कहना हैं कि 2017 में ही स्कूल में बच्चों को ये फैसिलिटी देना शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही स्कूल में कंप्यूटर्स की भी सुविधा है, वहीं अंग्रेजी और हिंदी, दोनों माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।

SP दिवाकर को डीजीपी डिस्क Award

पुलिस विभाग में बेहतर सेवाएं देने के लिए मिला सम्मान हिमाचली हलचल।। पुलिस विभाग में बतौर SP बेहतर सेवाएं देने के लिए जिला ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा को डीजीपी डिस्क अवार्ड प्रदान किया जाएगा। डीजीपी सीताराम मरडी ने वीरवार को इसकी घोषणा करते हुए पुलिस हैडक्वार्टर को डीजीपी डिस्क तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।  पत्र में लिखा गया है कि SP दिवाकर शर्मा ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 28 मामले पंजीकृत किए, जिनमें 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा माइनिंग एक्ट के तहत 100 चालान किए गए, जिसमें उन्होंने स्वयं कई टिप्पर जब्त किए। वहीं, उन्होंने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर इस अनैतिक कार्य में संलिप्त कई पुलिस कर्मियों के चेहरे उजागर किए। 

धर्मशाला- कंपार्टमेंट आने पर 11वीं की छात्रा ने किया Suicide

धर्मशाला के सकोह में ननिहाल के घर आई हुई थी छात्रा अंबोटा की रहने वाली है मृतका हिमाचली हलचल।। धर्मशाला के सकोह में जमा एक की छात्रा ने कंपार्टमेंट आने पर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, मृतिका अंबोटा की रहने वाली है और सकोह में अपने ननिहाल के घर आई हुई थी। बुधवार को जब उसकी नानी उसे चाय देने के लिए घर के ऊपर वाले कमरे में गई उसने लड़की को फंदे से लटका पाया जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें तो उक्त छात्रा अंबोटा में एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। CBSC 11वीं का रिजल्ट निकला था, जिसमें उसे एक विषय में कम्पार्टमेंट आ गई और उसने निराश होकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। बताया जा रहा है किमृतक लड़की के पिता बद्दी में पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। 

Crime- डेढ़ किलो चरस के साथ व्यक्ति धरा

कुल्लू के गाहर रोड पर पुलिस को मिली कामयाबी हिमाचली हलचल। कुल्लू के गाहर रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 605 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुल्लू थाना का एक दल काईस के गाहर रोड़ में गश्त पर था तो इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान 1 किलो 605 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान डोले राम घौट निवासी के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि व्यक्ति चरस कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। इस तस्कर के साथ किस किस के साथ जुडे़ हैं इसकी भी जांच करने में जुटी है।

नाका लगाकर घूस लेते पकड़े 5 पुलिसकर्मी, SP ने किये suspend

मुबारिकपुर में वारदात को दे रहे थे अंजाम हिमाचली हलचल।। हिमाचल के ऊना जिले में बुधवार देर रात को घूस लेने के आरोप में 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। SP दिवाकर शर्मा ने घूस लेने के आरोप में इन 5 पुलिसकर्मियो पर गाज गिरा दी है। जानकारी के अनुसार, SP दिवाकर शर्मा काफी दिनों से सिविल ड्रेस में मुबारिकपुर में पुलिस नाके पर नज़र रखे हुए थे। SP बुधवार रात करीब 10 बजे मुबारिकपुर चौक पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि पुलिस का कोई नाका नहीं लगा हुआ था काफी देर इंतजार करने के बाद करीब 10:40 पर पुलिस की एक टीम वहां पर आई और नाका लगा दिया। एसपी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों को देखते रहे इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी वहां पर आकर रुकी जिसकी पुलिसकर्मी जांच करने लगे तभी एक होमगार्ड जवान ने वाहन चालक से गाड़ी छोड़ने की ऐवज में ऱिश्वत मांगी। SP ने तुरंत गाड़ी चालक को नीचे उतारा और उक्त होमगार्ड जवान से पूछताछ की तो होमेगार्ड ने रिश्वत लेने का सच कबूल लिया।  बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी गाड़ियों को नाके से निकलने पर मोटी रकम लेते थे। एसपी ने ऱिश्वत लेने वाल

30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे हिमाचल के Bank

बैंक का कामकाज रहेगा चालू हिमाचली हलचल।। हिमाचल में 30 मार्च यानी की महावीर जयंती और 31 मार्च यानि की गुड फ्राइडे को हिमाचल सभी Bank खुले रहेंगे। हिमाचल में 2 दिन सरकारी छुट्टी होने के चलते बैंक बन्द नही रहेगें। बैंक में कामकाज चलता रहेगा। बता दें तो कुछ मीडिया में ये खबर फैलाई जा रही है कि इन 2 दिनों में बैंक बन्द रहेगे, जोकि सरासर झूठ है। हिमाचली हलचल ने जब इस बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई तो इसे गलत पाया।

बिना कोचिंग लिए HAS परीक्षा पास कर चमकाया नाम

सालाना 13 लाख की नौकरी करने वाले घुमारवी के बबनेश की मेहनत रंग लाई हिमाचली हलचल।। कहते है ना कि मन में कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो हर बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार करना आसान हो जाता है। जी हां, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के घुमारवी के हटवाड़ गांव के बबनेश ने प्राईवेट सेक्टर में सालाना 13 लाख की नौकरी छोड़ देश की सेवा करने का रास्ता चुना। जॉब के साथ-साथ ऑनलाइन ही अपनी पढ़ाई को जारी रखा बता दें तो इस होनहार ने सच्ची मेहनत और दृड़ संकल्प के साथ ऑनलाइन ही अपनी पढ़ाई को जारी रखा। इस होनहार का कहना है कि जरूरी नहीं है कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही HAS और IAS की परीक्षा पास कर सकते हैं। एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा भी अगर सच्ची लगन से पढ़ाई करें तो सब मुमकिन हो सकता है। सरकारी स्कूल से की है 12वीं तक की पढ़ाई उनका कहना है कि उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हटवाड़ सरकारी स्कूल से ही पास की है। इसके बाद B.Tech जेपी यूनिवर्सिटी एमपी से की। इन्होंने बेंगलुरू में कई कंपनियों में काम किया है। लेकिन बचपन से ही इनका सपना समाज सेवा करना रहा, जो उन्होंने पूरा कर