Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

Accident- कार-ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, कांगड़ा निवासी की मौत

ऊना के तहत घंडावल में हुआ हादसा, मामला दर्ज हिमाचली हलचल।। ऊना के तहत घंडावल में कार-ट्राले में हुई जबरदस्त टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय शर्मा निवासी गुलेर कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा निवासी अजय शर्मा अपनी कार में सवार होकर कांगड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान घंडावल के समीप पहुंचने पर उसकी कार और ट्राले में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि अजय ने हादसे के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों का खुलासा अभी नही हो पाया है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Accident-नदी में जा गिरी HRTC Bus, 4 की मौत, कई घायल

रिकांगपियो से हैंगो जा रही बस शाम सवा 6 बजे हुई हादसे का शिकार हिमाचली हलचल।। नूरपुर हादसे के अभी जख्म भरे भी नहीं थे कि किन्नौर में HRTC की बस नदी में जा गिरी, जिससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस रिकांगपियो से हैंगो जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार हादसा आज शनिवार शाम को करीब सवा 6 के आसपास हुआ। घायल लोगों का पुह आर्मी अस्पताल भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया है। मृतकों के परिजनों और घायलों को प्रशासन ने फौरी राहत प्रदान कर दी है। 

Jawalamukhi में 22 को जो दौड़ेगा सबसे तेज, उसे मिलेगा 2 लाख

अल्टीमेट सरवाईवल कैंपसाइट और फोर्टिस कांगड़ा द्वारा होगी मैराथन हिमाचली हलचल।। ज्वालामुखी के जजवाड़ में 22 अप्रैल को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में जीतने वाले विजेताओं को 2 लाख रुपये के इनाम बांटे जाएंगे। इस मैराथन का आयोजन अल्टीमेट सरवाईवल कैंपसाइट और फोर्टिस कांगड़ा द्वारा किया जा रहा है।  32, 16, 10 किलोमीटर की  करवाई जाएगी मैराथन- बता दें तो यह दौड़ 32, 16, 10 किलोमीटर की  करवाई जाएगी। 26 किलोमीटर की वॉक भी करवाई जा रही है। धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान अल्टीमेट सरवाईवल कैंपसाइट के डायरेक्टर मेजर आरसी. शर्मा, स्ट्रीट लैवल अवेयरनेस प्रोग्राम के फाउंडर मृगंका ढडवाल, फोर्टिस कांगड़ा से डा. मेहता ने बताया कि हिमाचल के यूथ में एडवेंचर के प्रति जागृति लाने, वूमेन सेफ्टी, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्नइसके अलावा 21 अप्रैल को महिला सुरक्षा पर सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा।  इस मैराथन में हिमाचल की महिलाओं के लिए एंट्री फीस निशुल्क है, जबक...

अब 2 साल की नहीं होगी B.Ed

अगले साल से छात्र  B.A, B.Sc, और B.Com, B.Ed चार साल में कर सकेंगे हिमाचली हलचल।। अगले साल से छात्र B.A, B.Ed चार साल में कर सकेंगे। इससे पहले अभी तक B.A करने में तीन और उसके बाद B.Ed करने के लिए दो साल लगते हैं। लेकिन अब 2 साल B.Ed कोर्स को बदलकर अब 4 वर्षीय B.A, BSc, और B.Com B.ed इंटीग्रेटिड कोर्स के रूप में पढ़ाए जाने की तैयारी है । इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय हरी झंडी दे चुका है। संभावना है कि 2018-19 के सत्र के बाद बीएड कोर्स का ये 2 साल का लास्ट बैच हो। शिक्षा विभाग की डीन प्रो. सुदर्शना राणा का कहना है कि जल्द प्रवेश शेडयूल जारी होगा। इसको लेकर एक बैठक हो चुकी है। 4 साल कोर्स को लेकर अभी फिलहाल कोई आदेश तो नहीं मिले हैं। प्रदेश निजी बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है दो वर्षीय कोर्स को बदलकर चार साल का इंटीग्रेटिड कोर्स 2019 से शुरू करने की चर्चा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी निजी बीएड कॉलेज संचालकों को होगी। 

Road Accident in Jawalamukhi road- SDM की पत्नी की मौत, 5 घायल

भंगवार के स्पॉट रेस्तरां के पास हुआ हादसा, 2 साल की बच्ची भी जख्मी हिमाचली हलचल।। ज्वालामुखी सड़क में आज भयावह हादसा होने से 1 की मौत हो गई, जबकि एक छोटी बच्ची सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा आज लगभग दोपहर 3 बजे रानीताल के भंगवार के स्पॉट रेस्तरां के पास हुआ। दो कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार SDM नगरोटा बगवां सिद्धार्थ आचार्य की पत्नी डॉ. सोनिया आचार्य की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे का कारण हाई स्पीड बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका डॉ. सोनिया (30) अपनी 2 साल की बेटी और सास बीना के साथ अपने ससुराल बिलासपुर से वापस नगरोटा बगवां आ रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। डॉ. सोनिया आयुर्वेदिक अस्पताल नगरोटा के चाहड़ी में तैनात थी। सभी घायलों का इलाज टांडा में चल रहा है। कार का ड्राइवर भी टांडा में भर्ती है। वहीं जिस दूसरी गाड़ी के साथ टक्कर हुई वह गाड़ी नगरोटा हटवास निवासी रवि धीमान की है। इस टक्कर में 21 साल के रवि धीमान और 21 साल की ही प्रियंका उपाध्याय भी घायल हुए है उन्हें भी टाण्डा...

Cabinet Meeting- Junior Office Assistant (IT) के भरे जाएंगे पद, निजी स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन

कैबिनेट की बैठक में लिए अहम फैसले, विद्या उपासकों के मानदेय में बढ़ोतरी हिमाचली हलचल।। शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में शिमला जल प्रवहन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) की स्थापना और ग्रेटर शिमला योजना क्षेत्र में अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए और कच्चे पानी सहित अन्य जगहों का प्रबंधन और वितरण के लिए मंजूरी दे दी। इसके अलावा सरकार ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे ग्राम विद्या उपासकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 21,500 रुपये कर दिया है। कैबिनेट ने मानदेय बढ़ाने के साथ विद्या उपासकों के लिए अलग स्थानांतरण नीति लागू करने पर भी मुहर लगाई। विद्या उपासकों को मानदेय बढ़ाने में दी राहत के साथ तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान भी किया गया है। वहीं, 12 दिनों का आकस्मिक अवकाश और 10 दिनों का चिकित्सा अवकाश प्रदान करने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इसके अलावा कैबिनेट ने स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला के लिए गठित विशेष प्रयोजन वाहन  (SPV) में 100 पद भरने का निर्णय लिया है। सरकार ...

स्कूली वाहन चलाने के लिए Kangra Dc जारी की विशेष हिदायतें

बच्चों की सुरक्षा मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहन चलाने को लेकर विशेष हिदायतें जारी की हैं। DC संदीप कुमार ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा मामलों को लेकर आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों के संचालन को लेकर तैयार मानक प्रक्रियाओं का पालन तय करवाने पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घनाएं रोकने के लिए स्कूल प्रशासन, अभिभावकों एवं सभी संबंधित विभागों को जागरूक होना होगा। DC संदीप कुमार ने जिलाभर में चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थलों ‘ब्लैक स्पॉट’ को प्राथमिकता पर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘ब्लैक स्पॉट’ चिन्हित करने में बस चालकों की भी मदद लें और चालकों को यह हिदायत दें कि वे बस चलाते समय उनके ध्यान में आए दुर्घटना संभावित स्थलों के बारे में उन्हें सूचित करें। स्कूल प्रबन्धन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं- DC ने कहा कि स्कूल प्रबन्धन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं निर्धारित की गई हैं। इसके अनुसार ...

Road Accident in Kullu- चार की मौके पर मौत

लगवैली के भुट्‌टी गांव के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हिमाचली हलचल।। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगवैली के भुट्‌टी गांव के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें चार लोगों की मौत हुई बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, रैस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे पहुंचे वाहन में हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को निकालने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है इस वाहन में तीन पुरूष और एक महिला सवार थी जो हादसे का शिकार हुए है। बचाव दलों और स्थानीय लोगों की माने तो यह हादसा भुटटी गांव के पास अंधे मोड़ पर हुआ है, जहां से वाहन अनियंत्रित होकर सीधा सड़क से नीचे करीब पांच सौ मीटर नीचे जा पहुंचा है। दुर्घटना के शिकार हुए लोग दोहरानाला के पचाहली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो आल्टो कार में सवार होकर लगवैली के शालंक में रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे कि सोमवार को जब वे रिश्तेदारों के यहां से अपने घर लौट रहे थे तो भुट्‌टी गांव के पास यह हादसा पेश आया है।        एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत ...

Private School में पढ़ता है बच्चा तो परिवार BPL की सूची से होगा बाहर

जोगिंद्रनगर की कोलंग पंचायत का बेहतरीन कदम गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ही मिलेगा BPL का फायदा हिमाचली हलचल।। मंडी की जोगिंद्रनगर की कोलंग पंचायत में अब BPL सूची में वहीं लोग शामिल होंगे, जो सच में गरीब है। जी हां, अगर किसी परिवार का बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है तो उस परिवार को BPL सूची से बाहर कर दिया जाएगा।  अब केवल पात्र परिवारों को ही स्थान देने के लिए पंचायत ने बेहतरीन कदम उठाया है। कोलंग पंचायत ने आम सभा में ये प्रस्ताव पास कर इसकी व्यवस्था कर दी है। जानकारी के अनुसार, पंचायत प्रधान देशराज और सचिव दलीप सिंह राणा ने बताया कि जिन BPL सूची में शामिल परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन परिवारों को BPL सूची से बाहर कर दिया जाएगा। यानि कि अब गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग ही BPL की सूची में नजर आएंगे।

Crime- जूस के बहाने ताया ने मासूम पिला दिया तेजाब

अपने बच्चे के साथ लड़ाई के बाद तैश में आकर उठाया कदम, बच्चे की हालत गंभीर हिमाचली हलचल।। हिमाचल के मंडी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंडी के नाचन क्षेत्र स्थित रजवाड़ी पंचायत के चमकवाली गांव में एक बेहरम ताया ने जूस के बहाने पानी में हरा रंग मिलाकर 11 साल के बच्चे को तेजाब पिला दिया। इससे बच्चे का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। रविवार को इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय पीड़ित मासूम उदय रजवाड़ी स्कूल में छठी में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि आरोपी दूर के रिश्तेदार है। इस वारदात को अंजाम देने का कारण उसके बेटे के साथ उसके भाई के बेटे की लड़ाई है। आरोपी का बेटा और उसके भाई का बच्चा खेलते-खेलते झगड़ पड़ा। इसी को देखकर तैश में आए ताया ने बच्चे को तेजाब पिला दिया। बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पीड़ित बच्चे का मंडी अस्पताल में चल रहा है इलाज  पीड़ित मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद रत्ती अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उदय को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया है।...

सोच में बदलाव की पहल- IIT मंडी के प्रोफेसर ने सरकारी स्कूल में करवाया अपने बेटे का दाखिला

सरकारी स्कूल के लिए अपने स्तर पर कुछ नया करने की सोच, पत्नी स्कूल में पढ़ाएगी गणित हिमाचली हलचल।। आजकल जमाना अब ऐसा हो गया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी ये सोचता है कि उसका बच्चा प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई करें। इस कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों का स्तर गिरता जा रहा है। कारण ये रहता है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। लेकिन हम आपको बता दें तो समाज की इस छोटी सोच को हिमाचल के मंडी IIT प्रोफेसर रजनीश शर्मा ने बदल दिया है। रजनीश शर्मा ने अपने बेटे का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया है। इतना ही नहीं ये प्रोफेसर सरकारी स्कूल के लिए अपने स्तर पर बहुत कुछ करने की भी सोच रहे है। बता दें तो रजनीश हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं और IIT मंडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह इतने बड़े संस्थान में असिस्टेंट प्रोफसर होने के बाद अपने बेटे को सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। समाज को सोच बदलने की सीखः- समाज में अब ये सोच सी बन गई है कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चे को सही शिक्षा नहीं मिल पाएगी, लेकिन इस बात को IIT मंडी के प्रोफेसर ने गलत साबित कर दिखाया है। उनका कहना है कि बच्चे में पढ़ाई की ...

Accident in Kangra- खाई में जा गिरी स्कूली बस, 20 छात्रों की मौत, कई घायल

चीखों पुकार में बदला नूरपुर, अभी भी कई बच्चे बस के नीचे दबे 2 महिला शिक्षक और ड्राईवर की भी मौत हिमाचली हलचल।। हिमाचल के कांगड़ा जिले के नूरपुर में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है।  एक स्कूल बस के 150 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 20 से ज्यादा स्कूली बच्चों सहित  2 महिला शिक्षक और ड्राईवर की भी  मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने हादसे की पुुष्टि की है। घायल बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, बजीर राम सिंह पठानिया स्कूल बस नूरपुर-मलकवाल के पास पलट गई,  जिससे बस डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है नूरपुर में हुए बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस सारे मामले की जांच जांच होगी और कड़ा संज्ञान इस मामले में लिया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से 20 बच्चों के मरने की सूचना आई है और इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों में स्पीड गवर्नर के प्रयोग पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि बहुत सी बसें जो निजी स्कूलो...

CBSE Paper Leak केस में हिमाचल के 3 आरोपी गिफ्तार

12वीं के इकोनॉमिक्स के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में ऊना में शिक्षक सहित 3 पकड़े हिमाचली हलचल।। CBSE Paper Leak मामले में हिमाचल पुलिस ने ऊना जिले से शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स के हाथ से लिखे प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में हुई है। गिरफ्तार तीन लोगों में एक शिक्षक, एक क्लर्क और एक कर्मचारी शामिल है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसने एक निजी स्कूल के दो टीचर्स और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को अरेस्ट किया है, जो पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस के मुताबिक, 'टीचर्स ने सुबह 9:15 बजे पेपर की तस्वीर ली और उसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया। इसके बाद कोचिंग सेंटर मालिक ने इस पेपर को छात्रों को पास कर दिया। बता दें तो 26 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई थी। लेकिन, प्रश्नपत्र लीक होने के कारण सीबीएसई ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब इसकी दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। बोर्ड का कहना है कि पेपर ली...

Salman Khan को मिली जमानत, वकील बोले हमें इंसाफ मिला

काला हिरण मामले में जोधपुर सेशन कोर्ट ने दी जमानत हिमाचली हलचल। । काला हिरण मामले में जोधपुर की जेल में कैद सलमान खान को आज जमानत मिल गई है। जोधपुर की सेशंस कोर्ट ने सलमान को जमानत दे दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान के वकील ने कहा कि हमें इंसाफ की उम्मीद थी और मिल गई। सलमान खान पिछली 2 रातों से जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर रह रहे थे, जो आज जेल से बाहर आ जाएंगे। बता दें तो सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। सलमान खान को सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने उनसे का है कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते। साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्‍यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के फैसले के चलते सलमान की बहन अलविरा और अर्पिता दोपहर 2 बजे ही अदालत पहुंच गई थीं। इससे पहले अदालत ने अपना फैसला सुनाने के लिए दो बजे का वक्‍त मुकर्रर किया था। सलमान की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों ने सुबह ही अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं। जानकारी के अनुसार इस मामले में सुबह 10.30 बजे सुनवाई शुरू हुई थी। सुनवाई के दौरान सलमा...

ऊना में Navi भर्ती रैली 11 से 14 अप्रैल तक

भर्ती रैली के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त ने दी जानकारी हिमाचली हलचल।। जिला मुख्यालय ऊना स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर में 11 से 14 अप्रैल के दौरान नेवी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिन युवाओं ने पहले से ही नेवी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है तथा एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त के सहायक आयुक्त विनय मोदी ने आज नेवी भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि नेवी भर्ती रैली के दौरान प्रत्येक दिन एक हजार पात्र युवाओं को बुलाया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन होगा तथा जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनका शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा तथा मेडिकल में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं का उसी दिन चयन कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस भर्ती रैली के दौरान चार दिनों में लगभग चार हजार पात्र उम्मीदवारों का विभिन...

मोसूल में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख की मदद देंगे PM Modi

नौकरी के लिए इराक में रह रहे थे अभागे 39 भारतीय हिमाचली हलचल।। इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों के परिजनों को PM Narendra Modi ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी पीडि़त परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया है। बता दें कि इराक में बंधक बनाये गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के अवशेष विदेश राज्यमंत्री लेकर वीके सिंह 2 अप्रैल लेकर भारत आए थे। गौरतलब है कि मारे गए कुछ लोगों के परिवारों ने 26 मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। इस महीने, विदेश मंत्री ने संसद को बताया था कि आतंकी समूह ISIS ने जून 2014 में इराक के मोसूल से 40 भारतीयों का अपहरण कर लिया था, लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेश का मुस्लिम बताकर भाग निकला था। उन्होंने कहा था कि बाकी 39 भारतीयों को बदूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी।