Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

Accident in Hamirpur- घर की छत पर गिरा ट्रक, बाल-बाल बचा परिवार

चालक की हालत गंभीर, अस्पताल भर्ती हिमाचली हलचल।। हमीरपुर जिले के डिडवीं टिक्कर में आधी रात को उस समय जोरदार धमाका हुआ, जब एक घर की छत पर ट्रक गिर गया, जिससे घर के अंदर रात को सोए लोग डर के मारे बाहर की तरफ दौड़े। जी हां, मंगलवार रात को डिडवीं टिक्कर में भिंडा के पास एक घर की छत पर एक ट्रक गिर गया। गनीमत ये रही कि घर के अंदर रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर से भोटा की ओर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक हलाणा के पास मकान पर पलट गया। ट्रक के गिरने की जोरदार आवाज आने से आसपास के लोग भी जमा हो गए। इस घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार ट्रक चालक हलाणा छत्तर के पास गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया और एक रिहायशी मकान की छत पर आ गिरा। घटना स्थल पर सौभाग्य से मकान मालिक रणजीत की पत्नी को कोई चोट नहीं पहुंची। मकान मालिक ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवा दी है। 

Terrorist Attack- घर में घुस कर मौत के घाट उतारा BSF जवान

आतंकियों की गोलीबारी में घर के 4 सदस्य भी हुए घायल हिमाचली हलचल।। कश्मीर के हज्जान इलाके में बुधवार रात को आतंकियों ने BSF जवान मोहम्मद रमीज की घर में घुस कर हत्या कर दी।  बताया जा रहा है कि आतंकी BSF के जवान रमीज को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे कि इसका परिवर वालों ने विरोध किया तो आतंकियों ने परिवार के 4 सदस्यों पर भी फायरिंग कर दी, जिससे परिार के 4 सदस्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, शहीद जवान रमीज पारी (30) का ताल्लुक बीएसएफ की 73वीं बटालियन से था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी बीएसएफ जवान के घर में दाखिल हुए और परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। इससे बीएसएफ के इस जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमीज के परिवार के चार सदस्य- पिता, दो बेटे और चाची घायल हैं। वहीं, जवान की चाची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने इस घटना को बर्बर और आमनवीय करार दिया और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Job- 507 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के भरे जाएंगे 300 पद हिमाचली हलचल।। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 507 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी में कंपनी कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स 300, सिविल सिक्योरिटी गार्ड 80, कम्प्यूटर आपरेटर 35, स्टोर कीपर 45, हेल्पर 47 पदों पर भर्ती कर रही है। ये जानकारी कंपनी के के जीएम अविनाश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बायोडाटा himachal manpowerassociates@gmail.com पर 29 सितंबर तक भेजें। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद होगा। वहीं, आवेदकों की नियुक्ति बद्दी, मोहाली और चंड़ीगढ़ में होगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक होगी। अभ्यर्थी की  आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। ड्युटी आठ घंटे होगी और ओवर टाइम अलग से दिया जाएगा। वहीं, 11,500 से 16,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही रहना और खाने की सुविधा भी फ्री मिलेगी। 

25 सीटों वाली मुद्रिका बसें चलाएगा HRTC- बाली

325 चालकों की ट्रेनिंग पूरी, अगले माह से करेंगे ड्राइविंग हिमाचली हलचल।। HRTC ग्रामीण क्षेत्रों में 25 सीटों वाली मुद्रिका बसें चलाएगा। ये बात परिवहन मंत्री जीएस बाली ने परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 574 चालकों में से 325 चालकों की अगले माह ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी और इन्हें अगले माह बसों में ड्राइविंग करवाई जाएगी। बाली ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान में 86 सुपर लग्जरी बसें चलाई जा रही हैं, जिनमें से 52 निगम की, जबकि 34 बसें वैट-लीज के तहत चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि छूटे क्षेत्रों में यह सुविधा प्रदान करने के लिए 16 और लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। छह स्थानों पर बसों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि HRTC के कर्मचारियों और पेंशनर्ज को गत चार वर्षों के दौरान 609 करोड़ रुपए के लाभ प्रदान किए गए हैं। इतना ही नहीं, वर्ष 2017-18 के लिए 83.78 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों के दौरान निगम के राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और इसमें 40 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कर्म

Benefits Of Giloy- कई रोगों की रामबाण दवा है ये वनस्पति

एनीमिया, पीलिया और पेट दर्द की शिकायत को करें दूर हिमाचली हलचल।। आपके घर के आस-पास उगने वाला ये पौधा आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गिलोय की। गिलोय आयुर्वेद में मौजूद सबसे महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों में से एक है। यह भारतीय टीनोस्पोरा (Indian Tinospora) या गुदुची (Guduchi) के रूप में जाना जाता है। गिलोय को कई रोगों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। हो सकता है आपने गिलोय की बेल देखी हो, लेकिन जानकारी न होने के कारण गिलोय की पहचान नहीं कर पाए हों। गिलोय का पौधा एक बेल के रूप में होता है और इसकी पत्त‍ियां पान के पत्ते की तरह होती हैं। आज हम आपको गिलोय के कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। 1. इम्यूनिटी बढ़ाएः- गिलोय एक ऐसी औषधि है जो, रोगों से लड़ने की क्षमता देता है। गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि स्वास्थ्य में सुधार लाते हैं और खतरनाक रोगों से लड़ते हैं। गिलोय दोनों गुर्दे और जिगर से विषाक्त पदार्थों को दूर करता है और मुक्त कण (free radicals) को भी बाहर निकालता है। इन सब के अलावा, गिलोय बैक्टीरिया, मूत्र मार्ग में संक्रमण औ

Himachal Cabinet Meeting में महिलाओँ के लिए तोहफा

देर शाम 8 बजे हुई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, लिए गए ये अहम फैसले 5 घंटे से ऊपर चली बैठक पहले शाम 7.15 बजे हो गई थी बैठक खत्म दोबारा वापिस बुलाए गए सभी अधिकारी हिमाचली हलचल।। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में  90 मुद्दों पर चर्चा हुई। महिलाओं के लिए सरकार ने दिया अवकाश का तोहफा कर्मचारी महिलाओं का बढ़ाया गया प्रस्तुति अवकाश 135 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन करने को मिली मंजूरी मंडी के नेरचौक में खुलेगा HPPWD मंडल कार्यालय बल्ह में खुलेगा तहसील वेलफेयर कार्यालय 3 सब जज का कोर्ट खोलने को कैबिनेट की मंजूरी पद्धर, हरोली, और नगरोटा-बगवां में खुलेंगे कोर्ट रोहड़ू में एडिशनल जज कोर्ट खोलने को मंजूरी PTA टीचर को जो अनुबंध पर आए है अन्य शिक्षकों की तरह लाभ मिलेंगे साथ ही ढाई साल का एरियर भी देने का लिया फैसला प्रदेश के चाय बागवान नहीं बेच सकेंगे बगीचे ग्रीन वेल्ट के चलते चाय बागान बेचने पर रहेगी रोक मंत्रियों और अधिकारियों ने भी बेचने पर जताई आपत्ति स्पेशल एजुकेटर को अनुबंध पर लाने की मिली मंजूरी महिला क्रिके

Agriculture Minister सुजान सिंह पठानिया को पड़ा पैरालाइसिस अटैक, अस्पताल भर्ती

हिमाचली हलचल। हिमाचल के कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा है, जिसके चलते उन्हें शिमला IGMC में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया आज कैबिनेट की बैठक में उपस्थित होने के लिए शिमला आए हुए थे, लेकिन अचानक आज सुबह उनको पैरालाइसिस का अटैक पड़ गया। IGMC  के सीनियर डॉक्टर डॉक्टर रमेश चंद के अनुसार अभी उनका इलाज चल रहा है। 

मंडी जिले के कोट का ITBP जवान पंचतत्त्व में विलीन

राजकीय सम्मान के साथ महेंद्र को दी अंतिम विदाई हिमाचली हलचल।। मंडी जिले की उपतहसील टीहरा के गांव कोट के ITBP जवान की बीमारी के चलते मौत हो गई। महेंद्र सिंह (48) मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने पर उन्हें वहां अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां  उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे मां-बाप, पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। ITBP के इस जवान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें तो ITBP जवान महेंद्र सिंह 10वीं पास करने के बाद 1989 में ITBP में भर्ती हुए थे। आजकल वह सिक्किम में तैनात थे।  मंगलावार को पैतृक गांव के श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुख की घड़ी में नायब तहसीलदार टीहरा अमित कुमार, डीएसपी सरकाघाट कर्ण सिंह गुलेरिया सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। SHO भारत भूषण के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी और ITBP से 13वीं बटालियन के इंस्पेक्टर शशि भूषण सहित 9 जवानों ने हवा में फायर कर जवान को अंतिम सलामी दी।  

Shimla Cabinet Meeting- आज बेरोजगारों के लिए खुल सकता है नौकरियों का पिटारा

शिमला  राज्य सचिवालय  में दोपहर 2 बजे शुरू होगी बैठक हिमाचली हलचल।। हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज शिमला  राज्य सचिवालय  में होगी। आचार संहिता से पहले होने वाली इस मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले होंगे। बैठक में आज बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खुल सकता है। इसके अलावा इस बैठक में सरकार कई लोक लुभावने फैसले ले सकती है।  जानकारी के अनुसार, बैठक आज दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। आज की इस बैठक में कई बेरोजगार युवाओं की निगाहें टिकी रहेंगी।

Breaking- रामपुर में कार खाई में जा गिरी, 4 की मौक पर मौत

मरने वालों में एक महिला शामिल, पुलिस ने बरामद किए 3 शव हिमाचली हलचल।। हिमाचल में हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। रामपुर बुशहर के नीरथ-पांडाधार मार्ग पर एक कार मच्छाडा खड्ड में जा गिरी, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी है। प्रतिकात्मक फोटो जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा शरण ढांक के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। पुलिस ने 3 शवों को बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है। DSP देवकुमार नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।

आचार संहिता से पहले CM Virbhadra Singh कर रहे उद्घाटन पर उद्घाटन

आज मुख्यमंत्री ने कुल्लूवासियों को दी करोड़ों की सौगात हिमाचली हलचल।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू जिला के करोड़ों रुपये के सरकारी भवनों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने 2 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित अग्निशमन केंद्र मनाली के भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा 22 लाख की लागत से सीनियर सेकेंडरी स्कूल थरास भवन हाई स्कूल सचाणी 40 लाख और 20 लाख रुपये से बनकर तैयार हुए पशु औषधालय जगतसुख के भवन का उदघाटन किया।  मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ 32 लाख रुपये से बनने वाले बहुतकनीकी कालेज काईस के महिला छात्रावास और 4 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनाली थाने के भवन का शिलान्यास भी किया।    इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में उपायुक्त यूनुस के अलावा एडीसी राकेश शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृृष्ण महंत, मनाली ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरि चंद शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

Accident in Una- पेड़ से जा टकराई वैन, ड्राइवर ने मौके पर तोड़ा दम

आज सुबह अंब में हुआ हादसा हिमाचली हलचल।। हिमाचल में आए दिन हादसे बढ़ते जा रहे है। आज सुबह ऊना जिले के अंब में एक वैन पेड़ से जा टकराई, जिससे वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राजकुमार अपनी वैन में सवार होकर दिलवा के समीप से गुजर रहा था कि अचानक ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार पुत्र राम कुमार निवासी प्रताप नगर अंब के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। DSP अंब डीसी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

TopTen Richest Indians Iist बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण 8वें स्थान पर

70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के हैं मालिक हिमाचली हलचल।। देश के टॉप टेन अमीरों में बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हो गए हैं। पिछले साल बालकृष्ण 25 वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार वे 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा डी-मार्ट के राधाकिशन दमनी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है। वहीं, उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीयों में शामिल हैं। पिछले छह साल से अमीरों की सूची तैयार कर रही शोध इकाई हुरन ने बताया कि FMCG कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो गये हैं। रिटेल सेक्टर के नये सितारे दमनी की संपत्ति में 320 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में ये कंपनी कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है। मुकेश अंबानी वैश्विक स्तर पर वह पहली बार टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस समय अंबानी की संपत्ति 58 प्रतिशत बढकर 2,570 अरब रुपये पर पहुंच गयी है। उनकी यह स

ढोल और भोंपू बजाकर नहीं मिलते टिकटः CM Virbhadra Singh

स्थानीय कांग्रेसी उम्मीदार को ही मिलेगा टिकट, यह फार्मूला पूरे प्रदेश में होगा लागू हिमाचली हलचल।। लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी शक्ति होती है, जिनके आर्शिवाद से सरकार बनती है। ये बात CM Virbhadra Singh ने आज पांवटा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि यदि पैसे के जोर पर चुनाव जीते जाते तो विधानसभा में व्यापारी और उद्योगपति होते। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट मिलेगा और साथ ही स्थानीय व्यक्तियों को टिकट का आबटंन करने के दौरान तरजीह दी जाएगी और बाहरी व्यक्तियों को टिकट नहीं मिलेगा। उन्होने कहा कि यह फार्मूला पूरे प्रदेश में लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ढोल और भोंपू बजाकर टिकट नहीं मिलते। जनता अब बहुत सयानी हो गई है जो लोग इस गलत फहमी में रहते हैं कि पैसे से चुनाव जीता जा सकता है, उन्हें जनता आगामी चुनाव में अच्छे तरीके से सबक सिखाएगी। जनसभा में उमड़ी भीड को देख मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक किरनेश जंग की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अब किरनेश जंग सही रास्ते पर है और आने वाले चुनाव में जनता उ

कुल्लू के छैंउर में रोकी Child Marriage

महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने दबिश देकर रुकवाया विवाह हिमाचली हलचल।। कुल्लू जिले के छैउर में महिला एवं बाल विकास विभाग कुल्लू ने एक बाल विवाह रुकवा दिया है। छैंउर गांव में एक नाबालिगा की शादी करने की तैयारियां चल रही थी कि उसी दौरान किसी ने इसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दी और बाल विकास विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए छैउर गांव पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। वृत पर्यवेक्षक नरेश कौडल ने बताया कि दोनों पक्ष इस बात पर राजी हो गए हैं कि वे उनकी शादी वालिग होने पर करवाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को बाल विवाह के बारे में कोई कानूनी जानकारी ही नहीं थी। वहीं, इस मामले को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र सिंह आर्य ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे इस तरह के बाल विवाह करवाने वालों पर नजर रखें और इसकी जानकारी विभाग को दें।

Murder In Kangra- शराब का गिलास न देने पर उतार दिया मौत के घाट

जयंती विहार रोड पर प्रवासी की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हिमाचली हलचल।। कांगड़ा में जयंती विहार रोड पर प्रवासी की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। शनिवार रात को एक प्रवासी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल हत्या का कारण शराब पीने के लिए गिलास न देना था। गिलास न देने के चलते इन लोगों में काफी बहसबाजी बढ़ गई, जिससे आरोपियों ने प्रवासी की हत्या कर दी। बता दें तो हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं। यूपी के गोरखपुर के गांव लोचीपुर का 35 वर्षीय सेवालाल कांगड़ा में रोजी-रोटी की तलाश में आया था। जयंती विहार रोड पर कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो रिंकू और सैंकी निवासी घुरकड़ी को गिरफ्तार लिया है। मुख्य आरोपी विकरण उर्फ लक्की को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैंकी को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, मुख्य आरोपी की भी तालाश जारी है।

अब 100 की बजाय 112 होगा हिमाचल पुलिस का Emergency Number

हिमाचल पुलिस ने ब्रांड मेस्कोट नाम से शुरू किया इंस्पेक्टर सावधान सिंह अभियान हिमाचली हलचल।। हिमाचल पुलिस का आपातकालीन नंबर अब 100 की जगह 112 होगा। हिमाचल पुलिस ने  ब्रांड मेस्कोट नाम से  इंस्पेक्टर सावधान सिंह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नशे के खिलाफ, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने सहित अन्य अभियान को भी जोड़कर जनता को जागरूक किया जाएगा। ये जानकारी पुलिस प्रमुख हिमाचल सोमेश गोयल ने इंस्पेक्टर सावधान सिंह की लॉन्चिंग अवसर पर दी।  इतना ही नही पुलिस ने इंस्पेक्टर सावधान सिंह के साथ लोग सेल्फी भी ले सकेंगे। जिसका मकसद लोगों के दिलो से पुलिस का ख़ौफ़ काम करने व पुलिस के साथ दोस्तना रिश्ते बनाना है। इसके अलावा अब हिमाचल में भी पुलिस का 100 नंबर इतिहास बन जायेगा क्योंकि हिमाचल पुलिस ने  नेशनल इमरजेंसी रेस्क्यू सिस्टम सिक्योरिटी के तहत अब 100 के बजाए 112 नंबर की अप्स को शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे लोगों की शिकायत खत्म हो जाएगी कि 100 नंबर नही मिलता है। इसके अलावा 112 नंबर को अन्य  जरूरी इमरजेंसी सेवाओं में भी इस्तेमाल किया जायेगा। 

Shimla Co-Operative Bank Branch में 1 करोड़ की धांधली, ब्रांच मैनेजर सस्पेंड

ननखड़ी क्षेत्र के खोलीघाट ब्रांच में 1 करोड़ रुपये की धांधली सामने आई हिमाचली हलचल।। Himachal Co-Operative Bank की शाखा शिमला के ननखड़ी क्षेत्र के खोलीघाट ब्रांच में 1 करोड़ रुपये की धांधली सामने आई है। इसका खुलासा राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने किया। चौहान ने बताया कि ब्रांच के मैनेजर ने बैंक में डिपोजटरों के पैसे निकाले हैं। चौहान का आरोप है कि ब्रांच मैनेजर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है। मैनेजर ने  ज्यादा वेतन सेक्शन किया है। यही नहीं पैसा सेक्शन करने में हैड ऑफिस के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। यह घोटाला शाखा की इंस्पेक्शन के दौरान सामने आया है और इसकी सूचना मुख्य कार्यालय में भी दी गई है और रिपोर्ट भी भेजी गई है। वहीं इस मामले में बैंक के MD गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की कड़ी से कड़ी जांच की जाएगी और यदि अधिकारी  दोषी पाया जाया है तो नौकरी खत्म हो सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी ये बैंक पेपर लीक होने जैसे मामलों में भी सुर्खियों में बना हुआ था।

CM Virbhadra Singh ने नाहन और पांवटा में किए 73 करोड़ के शिलान्यास

नाहन में 25.50 करोड़ रुपये से निर्मित डिग्री कॉलेज किया लोकार्पण  हिमाचली हलचल।। CM Virbhadra Singh ने सिरमौर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान आज नाहन और पांवटा में 73 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। इन परियोजनाओं में नाहन में 25.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के नए भव्य भवन का लोकापर्ण, एक करोड़ की लागत से निर्मित कृषि भवन, माजरा में नए पुलिस स्टेशन और बर्मा पापड़ी में तीन करोड़ 91 लाख की लागत से निर्मित 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का ऑन लाईन लोकापर्ण प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटनः- इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नाहन में एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला कोशाधिकारी कार्यालय, पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भाषा एवं संस्कृति विभाग के आंतरिक सभागार दो करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला न्यायधीश कार्यालय 15 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नर्सिंग स्कूल भवन, अढाई करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन 

Accident in Chamba- छात्राओं से भरी वैन खाई में जा गिरी, 1 की मौत, 5 घायल

आज सुबह चुवाड़ी रोड पर हुआ हादसा, घायल अस्पताल भर्ती हिमाचली हलचल।। चंबा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक स्कूली छात्राओं से भरी वैन खाई में जा गिरी, जिससे एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य छात्राएं घायल हो गईं हैं। जानकारी के मुताबिक,  हादसा आज सुबह चुवाड़ी रोड पर हुआ। ये वैन स्कूली छात्रों को लेकर ककीरा से चुवाड़ी आ रही थी कि घटासनी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई है।

Youth Congress में टिकट को लेकर घमासान शुरू

Youth Congress में टिकट को लेकर घमासान शुरू हिमाचली हलचल।। पांवटा साहिब में Youth Congress में टिकट आबंटन को लेकर घमासान मच गया है। युवा कांग्रेस पार्टी टिकट को लेकर आमने-सामने आ गई है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर टिकट की दौड़ में लगे हैं, तो वहीं पांवटा के युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी टिकट स्थानीय नेताओं को ही मिलनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच मचा विवाद का असर अब पार्टी में भी नजर आने लगा है। पांवटा साहिब में कांग्रेस के एक बड़े धड़े ने टिकट की दावेदारी को लेकर बैठक की। बैठक में सिख समुदाय बहुल पांवटा विधानसभा क्षेत्र में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि बाहर के कांग्रेसी नेता को टिकट दिया गया तो पांवटा कांग्रेस के लोग साथ नहीं देंगे। कांग्रेस के इस धड़े का सीधा अर्थ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष ठाकुर से है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिन्दर सिंह, युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र सचिव अवनीत लाम्बा सहित दर्जन भर नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि बाहरी व्यक्ति को

Proud- 2 आतंकियों को ढेर करने वाले ऊना के जवान राकेश को वीरता सम्मान

अपनी जान पर खेल कर 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट हिमाचली हलचल।। हिमाचल के ऊना जिले के दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव रायपुर के जवान को बहादुरी पर वीरता सम्मान मिला है। बहादुर जवान राकेश कुमार ने अपनी जान पर खेल कर 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। बहादुर जवान के इसी साहस के चलते उसे सेना मेडल मिला है। राकेश को ये सम्मान मिलने से परिवार ही नहीं बल्कि पूरा हिमाचल नाज कर रहा है। जानकारी के अनुसार,  जवान राकेश का जन्म 10 अगस्त, 1988 को रायपुर गांव में हुआ। राकेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रायपुर स्कूल में हासिलकी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी से 12वीं की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद राकेश कुमार  22 जून, 2007 में डोगरा रेजिमेंट में सिपाही पद पर भर्ती हुए। अब 2017 में  सैन्य अवार्ड जीत कर राकेश कुमार ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। बहादुर जाबांज राकेश ने सात अप्रैल, 2016 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में दो अंतंकवादियों को मार गिराया, जिसके लिए 26 जनवरी, 2017 को सेना द्वारा राकेश कुमार को सेना मेडल देने की अप्रूवल दी गई थी। अब 21 सितंबर, 2017 को ईस्टर्न कमांड कोलकाता में एक भव

RAID करने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

ऊना में आरोपियों के घर से नशीले पदार्थों सहित 8 लाख की नकदी बरामद हिमाचली हलचल।। ऊना के गांव लोअर अरनियाला में चिट्टे के शक में रेड करने गई पुलिस की SIU टीम पर 3 युवकों ने हमला कर दिया। हमले में 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। SUI टीम के सदस्यों ने आरोपियों को धर दबोचा है। साथ ही थाना सदर में सूचित भी किया। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को हिरास्त में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने देर रात आरोपियों के घर में सर्च अभियान के दौरान हेरोइन और संदिग्ध पाउडर बरामद किया है। इशके अलावा घर में छिपाई गई आठ लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Accident In Sundernagar- तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से जा टकराई, एक की मौत, एक PGI रैफर

दोस्त की शादी में शरीक होने के बाद घर लौटते समय हुए हादसे का शिकार हिमाचली हलचल।। सुंदरनगर NH-21 पर जवाहर पार्क के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार स्कूटी की पेड़ के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिससे स्कूटी में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सुंदरनगर अस्पताल से PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब 2 बजे की है। दोनों स्कूटी सवार सुंदरनगर में अपने दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए आए थे। शादी से वापस घर लोटते समय दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए। मृतक की पहचान बिलासपुर के ऋषि चंदेल के रूप में हुई है, वहीं, दूसरा घायल युवक हमीरपुर का रहने वाला है। 

Heavy Rain In Himachal- 51 सड़कें बंद, HRTC की बसें फंसी

PWD का दावा, आज शाम तक बहाल होगी सड़कें हिमाचली हलचल।। हिमाचल में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। बारिश से 51 रूटों पर बसों के पहिए जाम हो गए। जगह-जगह ल्हासे गिरने के कारण HRTC की एक दर्जन बसें फंस गई है। लेक निर्माण विभाग के अनुसार इन सड़कों को आज सोमवार शाम तक बहाल कर दिया जाएगा। परिवहन निगम के अनुसार, शिमला के 22 लिंक रोड पर यातायात ठप है। चंबा में 12 सड़कें बाधित है। कुल्लू और धर्मशाला में भी बसों के पहिए जाम हो गए हैं। ठियोग, हाटकोटी, टिक्करी, करसोग और चौपाल की सड़कों पर भारी भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते इन सड़कों पर बसों की आवाजाही बंद है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बताया कि इन रूटों पर HRTC की बसें नहीं भेजी गई हैं। प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी इन सड़कों पर लैंड स्लाइडिंग की शिकायतों आ रही है। मौसम साफ होते ही बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

Jawalamukhi मंदिर में 25 हजार भक्तों ने टेका माथा

रविवार होने के कारण मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ हिमाचली हलचल।। हिमाचल के शक्तिपीठों में नवरात्र पर काफी भीड़ उमड़ रही हैं। मां ज्वालाजी के दर 25 हजार भक्तों ने शीश नवाया। रविवार छुट्टी होने के कारण भक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी लाइने लगने शुरू हो गई थी। मंदिर मं बाहरी राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी से करीब 25 हजार श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हुए थे। इसके अलावा मंदिर में तीसरे नवरात्र पर 4 लाख 47 हजार 73 रुपये नकद, 500 मिली ग्राम सोना और चांदी 400 ग्राम चढ़ी। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। वहीं, चामुंडा मंदिर में 4 हजार भक्तों ने मां के दर शीश नवाया। नयना देवी, कांगड़ा मंदिर मं भी भक्तों का खूब तांता लगा रहा।

Girls go missing in Bhunter- 22 सितंबर से स्कूल से घर नहीं लौटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज की जांच हिमाचली हलचल।। कुल्लू जिले के भुंतर से दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई है। ये दोनों लड़कियां 22 सितंबर को घर से सुबह स्कूल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। दोनों लड़कियों के परिवारों ने उन्हें हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। लड़कियों के परिजनों ने भुंतर थाना में मामला दर्ज करवाया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां भुंतर के साथ लगते गांव की है। पुलिस ने नाबालिगों की तलाश के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

Earthquake in Chamba- घरों से बाहर निकले लोग

रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता   हिमाचली हलचल।। हिमाचल के चंबा जिले में एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। चंबा की धरती आज दोपहर 3 बजे हिला। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भले ही भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन डरे हुए लोग घर से बाहर निकल गए। हालांकि इस भूकंप के झटकों से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा था। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोनों ही भूकंप का केंद्र चंबा जिला था।

Congress को बड़ा झटका- रेणुका डोगरा ने थामा राष्ट्रीय आजाद मंच

कांग्रेस छोड़ कुल्लू से आजाद मंच के साथ चुनाव लड़ने का किया ऐलान हिमाचली हलचल।।  कुल्लू से कांग्रेस की खास उम्मीदवार रेणुका डोगरा ने कांग्रेस छोड़ राष्ट्रीय आजाद मंच का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही रेणुका डोगरा ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। रेणुका डोगरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी घोषणा की है। राष्ट्रीय आजाद मंच के राष्ट्रीय नेताओं की अध्यक्षता में रेणुका डोगरा ने कुल्लू में पर्यटन निगम के हाेटल सवरी में इसकी विधिवत घोषणा की है। डोगरा ने कहा कि उनके परिवार का कांग्रेस के लिए काफी ज्यादा योगदान रहा है और उनके पिता चरण दास डोगरा और माता रमा डोगरा ने तत्कालीन पंजाब हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के अलग होने पर डॉ. वाईएस परमार के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत किया है, लेकिन आज हम पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। रेणुका का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें न तो बैठकों में बुलाती है और न ही किसी तरह के कार्यक्रमों के शरीक होने को बुलावा देती है। जिस कारण वे कांग्रेस के भीतर घुटन महसूस कर रही थी, लेकिन अब मैं

Transport Minister GS Bali ने किया बड़ोह बस अड्डे का लोकार्पण

61 मील में HRTC की कार्यशाला का भी किया उद्घाटन हिमाचली हलचल।। Transport Minister GS Bali ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन व बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 1 करोड़ 30 लाख से निर्मित अन्तर्राज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान बाली ने कहा कि कि हिमाचल सरकार राज्य में बस अड्डों के ढांचागत विकास के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है। यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और  इस दिशा में अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा किए ये उद्घाटनः-  नगरोटा बगवां के नजदीक 61 मील में 5 करोड़ से निर्मित हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन व बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 70 लाख से बनाई जाने वाली निरीक्षण कुटीर नगरोटा शिलान्यास किया। इससे पूर्व बाली ने बलोल-चंदरोट में 75 लाख रुपये से बनी जल उठाऊ पेयजल  योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजना से दो हजार लोग ल

AIIMS To Come Up In Bilaspur- 3 अक्तूबर को PM Modi करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी जानकारी हिमाचली हलचल।। हिमाचल में AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। हिमाचल में देश का 8वां AIIMS बिलासपुर में खोला जाएगा। इसके लिए 3 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने आ रहे हैं। पू्र्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा 3 अक्बूबर को BJP बिलासपुर में विशाल रैली का आयोजन करेगी। विधायक रणधीर शर्मा को रैला का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, त्रिलोक जम्वाल सह प्रभारी होंगे।

Accident in Nalagarh- पेड़ से जा टकराई कार, 3 की हालत गंभीर

बागबानियां में एक तेज रफ्तार कार हुई अंनियत्रित हिमाचली हलचल।।   औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बागबानियां में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से  जा टकराई, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकालकर नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया।  जानकारी के अनुसार, हादसा आज दोपहर को हुआ। घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।  सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

बेटी के साथ झूठे रेप केस में बेकसूर बाप काट रहा था सजा, Highcourt ने किया बरी

पत्नी ने पति के खिलाफ लगाया बेटी के साथ रेप का घिनौना आरोप बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित हिमाचली हलचल।। हिमाचल में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चंबा के शख्स को अपनी बेटी के रेप मामले में कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। पुलिस की इस लापरवाही की सजा इस निर्दोष को झेलनी पड़ी। जिसके चलते रेप करने के आरोप में सजा काट रहे व्यक्ति को प्रदेश हाईकोर्ट ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया है। बता दें तो 12 अप्रैल, 2016 को निचली अदालत ने व्यक्ति को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने कहा न सिर्फ पुलिस बल्कि ट्रायल कोर्ट ने भी तथ्यों और परिस्थितियों को बारीकी से जांच नहीं की। इस कारण एक बेकसूर आदमी को सजा हो गई और पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को भी दागदार किया गया। हाईकोर्ट ने पाया कि इस मामले की शिकायतकर्ता मां ने अपने पति को दुष्कर्म जैसे झूठे केस में फंसाया था और पुलिस ने भी मामले की तह तक छानबीन भी नहीं की। पुलिस ने ये छानबीन भी नहीं की कि शिकायतकर्ता अपने पति से अलग क्यों रह रही थी। इतना ही नहीं, इसके बाद निचली अदालत ने भी इस केस की ढंग

Rape Case- उत्तराखंड की नाबालिगा के साथ नौकरी देने के नाम पर किया दुष्कर्म

3 युवकों ने लेह में दिया वारदात को अंजाम हिमाचली हलचल।। हिमाचल की देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। कुल्लू में उत्तराखंड की दो युवतियों को नौकरी के नाम पर लेह ले जाने का मामला सामने आया है। लेह में युवकों ने एक के साथ रेप कर डाला वहीं, दूसरी युवती कहां है, उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दुष्कर्म करने के बाद ट्रक वाले के हवाले किया  नाबालिगा ने जैसे-तैसे युवकों के चंगुल से निकलकर पुलिस को सुनाई आपबीती जानकारी के अनुसार, रेप पीड़ित 12 साल की लड़की ने कुल्लू पहुंचकर सारे प्रकरण का खुलासा किया है। युवती ने कुल्लू में बाल कल्याण समिति के साथ खुलासा किया है कि कुछ युवक उसके साथ एक अन्य किशोरी को भी लेह में नौकरी देने के नाम पर लाए थे और लेह में उन्हें अलग-अलग कर दिया। उसने बताया कि वहां, उसके साथ तीन युवकों ने रेप किया और उसके बाद एक ट्रक चालक के हवाले कर दिया। ट्रक चालक उसे जम्मू ले गया और वहां ट्रक चालक ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। ट्रक चालक ने उसे जम्मू में पांच सौ रुपए पकड़ाकर छोड़ दिया। कुल्लू बाल कल्याण समिति के पास पहुंची इस बच्ची ने आपवीती सुनाते हुए खुलासा क

Murder- कांगड़ा में प्रवासी की चाकू घोंप कर हत्या

Murder- कांगड़ा में प्रवासी की चाकू घोंप कर हत्या हिमाचली हलचल।। कांगड़ा जिले के जमानाबाद रोड पर आई अस्पताल के पास एक प्रवासी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की, अभी इसका खुलासा नही हो पाया है। सूचनी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात प्रवासी व्यक्ति सेवा दास को कोई  अज्ञात शक्स चाकू मार कर फरार हो गया। लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला लोगों ने उसे टांडा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

#Video हमीरपुर में पति के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पीट डाली युवती

हमीरपुर में बीच बाजार में कर दी धुनाई पति से फोन पर बात करने और पैसे ऐंठने का लगाया आरोप हिमाचली हलचल।। हमीरपुर में पति के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने एक युवती की जमकर पिटाई कर डाली। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव करते हुए सेल्समैन युवती को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने युवती को बालों से खींचकर खूब पीटा। पत्नी का आरोप है कि ये सेल्समैन महिला डेढ़ साल से उसके पति से बाते कर रही है साथ ही पैसे भी मांगती है। हालांकि ये सेल्समैन महिला पहले पति की दुकान में ही सेल्समैन का काम करती थी। पत्नी ने इस पर शक करते हुए इसे पहले अपनी दुकान से बाहर निकाला। लेकिन फिर भी इस युवती ने मेरे पति से बात करना नहीं छोड़ी। पत्नी का कहना था कि शनिवार को मैंने इन दोनों की बातें सुन ली थी। दोनों का रविवार को बाहर कही जाने का प्रोग्राम था। भनक लगते ही पत्नी ने शनिवार को मालरोड पहुंचकर सेल्समैन की जमकर धुनाई कर डाली। वहीं, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है।

इन शिक्षकों के लिए भी 2 साल का D.El.Ed कोर्स अनिवार्य

D.El.Ed कोर्स के लिए शिक्षकों को मिला राहत, यहां पढ़ें हिमाचली हलचल।। हिमाचल के सरकारी और निजी स्कलों में शिक्षकों के लिए हिमाचल बोर्ड ने Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) कोर्स अनिवार्य कर दिया है। हिमाचल में जमा दो में 50 फीसदी से कम अंक वाले अप्रशिक्षित शिक्षक भी अब D.El.Ed कोर्स कर पाएंगे। इन शिक्षकों को D.El.Ed प्रोविजनल एडमिशन मिल पाएगी। इसके बाद 12वीं, कक्षा में रि-अपीयर होकर इन अध्यापकों को अंकों को बढ़ाने का एक मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त जो अध्यापक पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ा रहे हैं और बीएड की योग्यता रखते हैं। उन्हें भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से छह माह का ब्रिज कोर्स शिक्षा विभाग करवाएगा।   पहलीं से आठवीं में कार्यरत शिक्षक जिनके 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक हैं। वह अध्यापक दो वर्ष का D.El.Ed कोर्स कर सकते हैं।  सामान्य श्रेणी के शिक्षक को 12वीं में 50 फीसदी अंक और आरक्षित श्रेणी के अध्यापक को 45 अंक अनिवार्य हैं।  जिन शिक्षकों के जमा दो में 50 फीसदी से कम अंक हैं। वह शिक्षक रि-अपीयर का पेपर देकर अपने अंक बढ़ा

हिमाचल की राजनीति में दशहरे और दिवाली के बीच फूटेंगे बहुत पटाखेः Anurag Thakur

कांग्रेस की लूट और आपसी फूट विस चुनाव में अदा करेंगी बड़ा रोल बड़सर में महिला सम्मेलन के उपरान्त पत्रकारों से बोले सांसद  हिमाचली हलचल।। पांच सालों में कांग्रेस ने जो प्रदेश में लूट मचाई थी और अब जो कांग्रेस में फूट पड़ी है वह विधानसभा चुनावों में बड़ा रोल अदा करेगी। ये बात हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा में आयोजित महिला सम्मेलन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कही। सांसद ने कहा कि प्रदेश में BJP में आने को कांग्रेस के जो बड़े-बड़े दिग्गज तैयार हैं उन पर चर्चाएं चल रहीं हैं। आज आम आदमी कहता है प्रदेश में माफिया राज है। ऐसा तब हुआ जब वन मंत्री के यहां 1400 से ज्यादा हरे-भरे बड़े पेड़ काटे गये, बिलासपुर में हुआ, ऊना में ऐसा हुआ, शिमला में हो गया। फिर कांग्रेस के नेताओं ने स्वयं आरोप लगाए कि इस विधायक ने सौ करोड़ रूपये खाए तो दूसरे ने आरोप लगाये कि उसने दो सौ करोड़ रुपए खाए।  उन्होंने कहा की अभी दशहरे और दिवाली के बीच बहुत पटाखे प्रदेश की राजनीति में फूटने वाले हैं। टिकट आबंटन में युवाओं को तरजीह के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस राजनितिक दल ने उत्तर प्

lawyers thrash Ex.En in court premises- कोर्ट परिसर में कर दी धुनाई

गाड़ी की टक्कर को लेकर हुई थी कहासुनी दोनों पक्षों को लेकर क्रॉस FIR दर्ज हिमाचली हलचल।। कुल्लू के कोर्ट परिसर में दोपहर के समय वकीलों ने HPPCL के एक्सईएन की जमकर पिटाई कर डाली, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया है और कुल्लू अस्पताल में उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह की है। एक्सईएन एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपनी गाड़ी जा रहा था कि बंदरोल सब्जी मंडी के पास एक वकील ने जब उसे ओवरटेक किया तो दोनों के वाहनों में टक्कर हो गई, जिससे दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। वकील ने इसकी सूचना पुलिस को देकर खुद कुल्लू के लिए रवाना हो गया, जबकि एक्सईएन मौके पर ही पुलिस का इंतजार करता रहा। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर एक्सईएन को थाने में आने को कहा और जब वे थाने आ रहा था तो वकीलों ने उसे कोर्ट परिसर में ही पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली। इस दौरान करीब सात वकीलों ने कोर्ट परिसर में एक्सईएन सुरेश शर्मा की पिटाई कर दी, जिससे पूरे शरीर में चोटें पहुंची है और हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ 341, 147, 149, 323 आईपीसी

फिर 700 करोड़ का कर्ज लेगी Himachal Government

पहले से ही 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल सरकार हिमाचली हलचल।। 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज के बोझ तले दबी हिमाचल सरकार एक बार फिर कर्ज लेने जा रही है। विकास कार्यों को गति देने के लिए हिमाचल सरकार 700 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से गवर्नमेंट स्टॉक सिक्योरिटी की एजव में 15 साल के लिए ये कर्ज लिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि इस साल सरकार चौथी बार ऋण लेने जा रही है। 26 सितम्बर को लोन संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और 27 सितम्बर को लोन की राशि सरकार के खाते में आ जाएगी। वहीं, लोन को लौटाने की अवधि 2032 होगी। गौरतलब है कि सरकार पहले भी लोन लेने के चलते सवालों के घेरे में आ चुकी है। इस साल इतना लिया कर्जः- हिमाचल सरकार ने जनवरी माह में भी 1 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था। इसके बाद मार्च में 700 करोड़ का कर्ज लिया था। फिर मई में भी 500 करोड़ रुपए ऋण लिया था। बता दें तो इस समय हर हिमाचली पर 55 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज के बोझ तले द

Suicide- मनाली में युवक ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

मामा के पास दुकान में काम करता था युवक हिमाचली हलचल।। मनाली में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। फंदा क्यों लगाया इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार युवक जम्मू-कश्मीर के बड़ागाओ जिले का रहने वाला है जो अपने मामा असलामवाणी के पास दुकान में काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी पुनित रघु ने बताया कि व्यक्ति की पहचान 22 वर्षीय मुनीम हुसैन मीर के रूप में हुई है जो जम्मू काश्मीर के बड़ागाओ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गई है।

CM virbhadra Singh ने मंडीवासियों को सौंपी 35 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाएं

सुंदरनगर में शुरू की गई ‘स्मार्ट अंडरग्राउंड डस्टबिन योजना’ स्थापित करेगी प्रदेश में स्वच्छता के नए आयाम हिमाचली हलचल।। CM virbhadra Singh ने आज सचिवालय से मण्डी जिले के सुन्दरनगर और नाचन क्षेत्रों के लिए 35 करोड़ रुपये की लागत के विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण तथा आधारशिलाएं रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में हमेशा ही विकास के क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रदेश के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाया है जो प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रगति मानकों से साफ झलकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि सुन्दरनगर में 4.46 करोड़ रुपये की स्मार्ट भूमिगत कूड़ादान योजना आरम्भ करने से प्रदेश के शहरों तथा कस्बों में स्वच्छता के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के माध्यम से पहाड़ों की सुन्दरता को बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण सुन्दरनगर के 13 वार्डों के विभिन्न स्थानों पर 40 भूमिगत कुडे़दान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2.31 करोड़ रुपये से निर्म

Tanda Hospital को भेंट की ऑडियोमीटर मशीन

जिला रैडक्रॉस सोसाईटी कांगड़ा ने सौंपी सौगात मशीन की मदद से रोगियों की सुनने की क्षमता जांचने के पीटीए टेस्ट की मिलेगी सुविधा  हिमाचली हलचल।। जिला रैडक्रॉस सोसाईटी कांगड़ा ने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के ईएनटी विभाग को एक ऑडियोमीटर मशीन भेंट की है। अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच ने धर्मशाला में जिला रैडक्रॉस सोसाईटी की ओर से ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. एसएस डोगरा को यह मशीन भेंट की। इस दौरान रैडक्रॉस सोसाईटी के सचिव ओपी शर्मा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस मशीन की मदद से रोगियों की सुनने की क्षमता जांचने के पीटीए टेस्ट की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा रेागियों को श्रवण अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

Chief Election Commissioner of India 24 और 25 सितंबर को शिमला में

प्रदेश में आगामी विस चुनावों की तैयारियों की करेंगे समीक्षा हिमाचली हलचल।। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति आयोग के अन्य सदस्यों सहित 24 से 25 सितम्बर तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 की तैयारियों की समीक्षा के लिए शिमला में होंगे। आयोग के अन्य सदस्यों में निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत और सुनील आरोड़ा, उप-निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना और सुदीप जैन, महानिदेशक दिलीप शर्मा और धीरेन्द्र ओझा, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल शर्मा और सलाहकार विपिन कटारा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ होंगे। हिमाचल प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोग प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त), पुलिस अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों और उच्चाधिकारियों के साथ अनेक बैठकें करेंगे। उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ 24 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे तथा नोडल अधिकारियां के साथ दोपहर 12 बजे पीटरहॉफ शिमला में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी 24 सितम्बर को सायं साढ़े 5 बजे आयोग के समक्ष चुनावों की तैयारियों पर

Road safety के लिए 26 सितंबर को दौड़ेगा नगरोटा बगवां

दौड़ को हरी झण्डी दिखाएंगे परिवहन मंत्री जीएस बाली हिमाचली हलचल।। 26 सितम्बर को नगरोटा बगवां में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। परिवहन मंत्री जीएस बाली इस दौड़ को हरी झण्डी दिखाएंगे । ये बात अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा केके सरोच ने कही। वे आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केके सरोच ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये आयोजित दौड़ मंगलवार को प्रातः साढ़े सात बजे नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन परिसर से आरंभ होगी । दौड़ बडोह रोड़ से 53 मील होते हुये मेडीकल कॉलेज टांडा परिसर में संपन्न होगी । उन्होंने सड़क सुरक्षा के संदेश के व्यापक प्रसार के लिए युवाओं से बड़ी संख्या में इस दौड़ में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। सरोच ने बताया कि इस दौड़ में नगरोटा बगवां एवं कांगड़ा के सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं के 9वीं कक्षा से लेकर उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत युवाओं के अतिरिक्त आम नागरिक भी भाग लेंगे। जिसमें 19 वर्ष से कम तथा इससे अधिक आयु के महिला एवं पुरूषों को अलग अलग वर्गों में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में वि

Accident in Shimla- सड़क से लुढ़की HRTC की बस, कार खाई में जा गिरी

Accident in Shimla- सड़क से लुढ़की HRTC की बस, कार खाई में जा गिरी हिमाचली हलचल।। राजधानी शिमला में आज 2 बड़े हादसों में कई लोग घायल हो गए हैं। शिमला जिले के रोहड़ू में चंढीगढ़ जा रही HRTC की बस (HP10 1084) सड़क से नीचे लुढ़क गई, जिससे बस में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार हादसा कोटखाई के पास जलटाहर में हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रहात और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, ठियोग के पास गजैड़ी बायपास पर एक कार खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को लोगों और पुलिस की मदद से IGMC शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी घायल युवक चौपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी युवक कांगड़ा में भाजपा की हुंकार रैली में भाग लेने गए थे और वापस चौपाल जा रहे थे कि ठियोग के पास हादसे का शिकार हो गए।

Dead body found in Nalagarh- परिजनों ने जताया हत्या का शक

Dead body found in Nalagarh- परिजनों ने जताया हत्या का शक हिमाचली हलचल।। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के खेड़ा में 21 सितम्बर को खेड़ा-राजपुरा बाईपास पर युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलन से सनसनी पैल गई है। युवक की पहचान नालागढ़ के वॉर्ड-3 के रहने वाले दीपक के रूप में हुई थी । पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम IGMC अस्पताल शिमला में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले को दुर्घटना का नाम दे रही है, जबकि परिवार वाले इसे हत्या बता रहे हैं। परिवारवालों का कहना है कि  दीपक का एक्सीडेंट नहीं बल्कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है । परिजनों ने खेड़ा में रहने वाले 5 प्रवासी लोगों के खिलाफ हत्या करने की आंशका जताई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है । DSP नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने बताया कि दीपक की सड़क हादसे में मौत हुई है, जिसकी पुष्टि IGMC शिमला में डॉक्टर ने की है।